– महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(नागपूर मेट्रो रेल प्रकल्प)
नागपुर :- अपनी पाक कला के कौशल से नागपुर का नाम दूर-दूर तक पहुँचाने वाले शेफ विष्णू मनोहर की ओर से सावजी फूड डेस्टिवल का आयोजन इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स मेट्रो स्टेशन के पास स्थित इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स की इमारत में कल से होने जा रहा है। ६ दिन चलने वाले इस फेस्टिवल में एक तरफ सावजी खाने की वेराइटी का आयोजन होगा, तो दूसरी तरफ मेट्रो यात्रियों के लिए यह एक खास मौका होगा। क्योंकि मेट्रो टिकट दिखाने पर यात्रियों को वहाँ प्रवेश शुल्क पर २५ रुपये की छूट मिलेगी।
२४ से २९ दिसम्बर तक चलने वाला यह फेस्टिवल नागपुर मेट्रो के एक्वा लाइन के इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स मेट्रो स्टेशन के पास होगा। इस कारण नागपुर के खाने के शौक़ीनों को इस मेट्रो स्टेशन तक यात्रा करनी होगी। इससे अब कम खर्च में स्वादिष्ट सावजी व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकेगा।