– तीनों प्रहर में होगी शिव जी की आराधना
नागपूर :- शिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को दिव्य निर्मलधाम आश्रम सुराबर्डी आश्रम में महर्षि वेदव्यास गुरुकुल विद्यापीठ के ऋषिकुमारों के साथ में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जाएगी।
विश्व जागृति मिशन के नागपुर मंडल के प्रधान दिलीप मुरारका ने बताया कि तीनों प्रहर में सुबह 7.30 बजे, रात्रि 8.30बजे व मध्यरात्रि 12 बजे रुद्राभिषेक व आशीर्वचन, पूजन किया जाएगा। मध्यरात्रि 12.30 बजे नामजप, सत्संग भजन के बाद 27 फरवरी को प्रातः 4 से 6.30 बजे तक यज्ञ हवन, महाआरती, प्रसाद वितरण होगा। सभी से उपस्थित रहने की अपील विश्व जागृति मिशन के नागपुर मंडल ने की है।