शौकत अली बागवान नागपूर जिल्हा ग्रामीण संगठन मंत्री पद पर नियुक्ती

नागपूर :-आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वृषभ वानखेडे जि ने कामठी शहर अध्यक्ष शौकत अली बागवान ईनकी नागपुर जिला ग्रामीण संगठन मंत्री पद पर नियुक्ति की गई है

अपनी नियुक्ति पर शौकत अली बागवान ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल,महाराष्ट्र प्रदेश के प्रभारी गोपाल इटालिया, महाराष्ट्र प्रदेश संघटन मंत्री भूषण ढाकुलकर, डॉक्टर जाफर, जिला अध्यक्ष वृषभ वानखेड़े, सुनील वाडसकर का आभार व्यक्त किया, और अपने भाषण के दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बहुत जल्द नागपुर जिला में तालुका टिम शहर टिम प्रभाग टिम बुथ टिम तयार करने का संकल्प लिया व सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर काम करने का विश्वास दिलाया।

नियुक्ति होने पर प्रकाश ढोबडे जिल्हा उपाध्यक्ष मिडीया प्रमुख बंडु चौरागडे, कालिदास बुधोलिया, मदन मोरे, रोबिन रामटेके ।अयुब भाई। मेघराज बंडीवार ।मोनल तभाने। शहनाज कुरेशी।अनमिका ढिमोले,रजनी,लिला सुर्यवंशी, कार्तिक बुधोलिया सोनु बुधोलिया नाना बांगडकर, नरेश कनोजे, गौतम वाहने, सुरेश तांडेकर, शेखर वासनिक, सुरेन्द्र सोमकुवर, सुरेन्द्र यादव, रामदास फुसान, शशि बिंझाडे, प्रकास घरडे, कैलाश पहाड़े, राजू पाटील, यह सभी पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा अभिनंदन किया गया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जामुवंत वारकरी बने महासचिव ..

Tue Oct 31 , 2023
  नागपुर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वृषभ वानखेडे ने सावनेर सामाजिक कार्यकर्ता जामुवंत वारकरी इनकी नागपुर जिला ग्रामीण महासचिव पद पर नियुक्ति की गई। वारकरी ने अपनी नियुक्ति पर आम आदमी पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,महाराष्ट्र प्रदेश के सह प्रभारी गोपाल इटालिया, संघटन मंत्री भूषण ढाकुलकर, जिला अध्यक्ष वृषभ वानखेड़े का आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रकाश […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!