सौरभ पाटील, प्रतिनिधी
वाडी :- कलंबी गांव में सात दिवसीय श्रीपाद भगवद सप्ताह एवं राम कथा वाचन कार्यक्रम का आयोजन उत्साह के साथ किया गया. सप्ताह मंगलवार 17 जनवरी से शुरू हुई थी। कलंबी गांव के हनुमान मंदिर क्षेत्र के मंडप में महाराज अजर्न गिरड़कर (तारसा) व महाराज भीमसेन गिरड़कर व विजय बालपांडे महाराज के माध्यम से प्रतिदिन रामकथा का पाठ किया जाता था.
समापन दिवस 24 जनवरी को वार्ड नंबर 2 हनुमान मंदिर से पालकी निकाली गई. नगोबा मंदिर के सामने पालखी गांव से हनुमान मंदिर क्षेत्र तक किया गया၊ पालकी में घोड़ों, भगवान की प्रतिमा,तस्वीर, भजन मंडली और विभिन्न वेशभूषा में सजी महिला मंडल को आकर्षित कर रही थी। छोटे-छोटे बच्चों ने गांव में चाय-नाश्ते के स्टॉल लगा रखे थे। सात दिवसीय भगवद सप्ताह के अंतिम दिन शाम को पूरे कलंबी गांव की ओर से भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया।
इस दौरान कळंबी गाव के सरपंच विनोद कृष्णा भोयर, उपसरपंच छत्रपती भानूदास मोहोड, पंकज एकनाथ भांगे, दिलीप ढोटे, बंडूजी मोहोड, खूशाल काळे, खूशाल काकडे, वामनराव भोयर, राजू लोणारे, युवराज चिमोटे, भास्कर भोयर, कैलाश ढगे, दिलीप पांडे, मोहन बरडे, हरिष गुलाबे,प्रभाकर डेहनकर,महिला मंडळातील उषा उत्तम गजभिए, राखी बालपांडे, अस्मिता बोसकर, मानूबाई ढोबडे, अर्चना देवन्द्र टिकले, वंदना भोयर व समस्त कळंबीवासी व गाव के सार्वजनीक मंडळ प्रमुखता से उपस्थित थे.