वरिष्ठ अधिवक्ता बी जे अग्रवाल अग्रश्री से सम्मानित हुए

– अकोला में महा अग्रकुंभ में उमड़ा जनसैलाब,समाज को एक सूत्र मैं बंधना समय की आवश्यकता 

नागपुर :- महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन द्वारा दिनांक 6 और 7 जनवरी को अकोला मैं अग्र महाकुम्भ का आयोजन किया गया था ।महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के नागपुर जिला के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अकोला नगरी में विशाल अग्र महा कुंभ का आयोजन शानदार तरीके से किया गया था सम्मेलन का यह 26 वा अधिवेशन है इसके पहले महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में इसका सफलता पूर्वक आयोजन किया जा चुका था ।महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में यह संपन्न हुआ।अकोला शहर में ग्रैंड जलसा के विशाल प्रांगण मैं महा अग्र कुंभ दिनांक 6 जनवरी को सर्वप्रथम दोपहर 2 बजे से महिलाओं के लिए सत्र रखा गया था जिसमें मालती देवेंद्र गुप्ता, उषा निरंजन अग्रवाल,द्वारका जालान डॉ सुरभि धनवाला और कविता अग्रवाल प्रमुखता से उपस्थित थे उसके पश्चात दोपहर 4 बजे से युवा सत्र का आयोजन है जिसमे प्रमुखता से पंडित विजयशंकर मेहता युवाओं का मार्गदर्शन किया और प्रमुख अथिति के रूप मे कृष्णकुमार गोयल, अनंतसूत अग्रवाल , ईश्वरचंद्र गोयल, विजयजी मित्तल प्रमुखता से उपस्थित थे। दिनांक 7 जनवरी रविवार को सुबह 10 बजे से मुख्य समारोह का आयोजन ग्रैंड जलसा मैं किया गया था जिसमें देश के जाने माने संतो के अशीर्वारवचनो और शुभ आशीर्वाद देने परम् पूज्य साध्वी ध्यानमूर्ति महाराज, वृन्दावन, परम् पूज्य हेमलताजी शास्त्री ,मथुरा व आचार्य वगाश ,बनारस व मुख्य अतिथि के रूप मैं  गोपीकिसन बाजोरिय विजयकुमार चौधरी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान अग्र विभूषण और अग्रश्री से कुछ चुनिंदा समाज बंधुओं को सम्मानित किया गया नागपुर शहर के लिए गर्व का विषय था कि इस वर्ष नागपुर के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता बी जे अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष अग्रसेन मंडल, नागपुर पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन नागपुर को अग्रश्री से सम्मानित किया गया । बी जे अग्रवाल सुप्रसिद्ध समाजसेवी, राजनेता और लेखक हैं , पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के प्रिय सहयोगी के रूप में पूरे देश में कार्य किया है नागपुर अग्रवाल समाज को एक सूत्र में बांधने का काम उन्होंने किया। विशेष बात यह भी रही कि अकोला शहर से बी जे अग्रवाल का वर्षों से नाता है अकोला उनका ससुराल है अकोला के सुप्रसिद्ध केजड़ीवाल परिवार के वे सब मैं बड़े दमाद है उनके इस अग्रश्री सम्मान मैं अकोला के भी 200 से ज्यादा रिश्तेदारों ने भी भाग लिया।

इस विशाल महा अग्र कुंभ में महाराष्ट्र से तकरीबन 2500 पदाधिकारी अकोला आये थे मुख्य कार्यक्रम के बाद सभी जिलों के संगठनों की सभा रखी गई थी। पूरे महाराष्ट्र से लगभग 10000 अग्र बंधु की गरिमामय उपस्थिति मैं यह माह अग्रकुम्भ संपन्न हुआ । बी जे अग्रवाल के सम्मान हेतु नागपुर से करीब 100 अग्र बंधू 6 और 7 जनवरी को विशेष बस द्वारा अकोला हिस्सा लेना गया ।

इस महा अग्र कुंभ में जो प्रमुखता से गए वे सर्वश्री शिव कुमार अग्रवाल , विक्की गर्ग, जगदीश खेतान, प्रहलाद अग्रवाल, विवेक खेमका,विजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल राजकुमार जैन, मनीष जैन, , दीप्ति अग्रवाल, , कोमल अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल, शाशनक अग्रवाल ,यश अग्रवाल,मोना अग्रवाल, चंदादेवी अग्रवाल,मीना अग्रवाल,दीपा अग्रवाल,सविता अग्रवाल, उमेश अग्रवाल ,पूजा अग्रवाल,विपिन अग्रवाल, नेहा अग्रवाल,रितेश अग्रवाल, राधिका खेमका , कोमल अग्रवाल, सरला अग्रवाल ,सपना अग्रवाल इसके अलावा अकोला से नरेंद्र केजड़ीवाल, राजेश केजड़ीवाल, आदित्य केजड़ीवाल, मनीष केजड़ीवाल, संदीप केजड़ीवाल, संजय केजड़ीवाल, कैलाश काकर्णीय, निहार काकर्णीय, अमोल काकर्णीय, एडवोकेट रमेश श्रवागी , चेतन श्रवागी, ऋतु श्रवागी, हर्ष श्रवागी, सुरेशचंद्र सुरेखा, संदीप सुरेखा, समता सुरेखा, दिशा रोहटिया(जोगनी) ने भी अकोला से इस अग्रकुम्भ मैं भाग लिया ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

भागवत कथा श्रवण से कल्याण होना निश्चित - श्रीधराचार्य महाराज

Mon Jan 8 , 2024
– 71 कलश धारी महिलाएं हुईं शोभायात्रा में शामिल नागपुर :- परमात्मा सृष्टि के सृजनकार हैं। प्रभु श्री कृष्ण को प्रणाम कर लेने भर से ही जीवन के सभी प्रकार के दुख दूर हो जाते हैं। कैसा भी व्यक्ति हो कथा के श्रवण से उसका कल्याण होना निश्चित हो जाता है।श्रीमद्भागवत भागवत रूपी गंगा में गोते लगानेवाला स्वयं तो मुक्त […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com