नागपूर :- सिंधी हिंदी विद्या समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष स्व. मोहनलाल रुघवानी के जन्मदिवस के अवसर पर आज श्री मोहनलाल रुघवानी सिंधी हिंदी हाईस्कूल एवं जूनियर कॉलेज, पांचपावली में सिकलसेल जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
थैलेसीमिया एंड सिकलसेल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. विंकी रुघवानी ने कहा कि इस शिविर में सिकलसेल ट्रेट का परीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद सिकलसेल ट्रेट वाले लोगों को उचित निर्देश दिया जाएगा। ताकि उनके परिवार में सिकलसेल रोग जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चा पैदा न हो।
विद्यालय की प्राचार्या लीना दखने ने बताया कि शिविर का आयोजन 20 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाएगा। इस शिविर के लिए रोटरी क्लब ऑफ नागपुर नॉर्थ से विशेष सहयोग मिला है।
शिविर में सिंधी हिंदी विद्या समिति के अध्यक्ष हरीश बाखरू, सभापति डॉ. विंकी रुघवानी, महासचिव डॉ. ईश्वर केसवानी और रोटरी क्लब उत्तर नागपुर के अध्यक्षा ज्योति कपूर प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगी.
सिंधी हिंदी हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज के प्राचार्या एवं स्टाफ, रोटरी क्लब ऑफ नागपुर नॉर्थ के पदाधिकारी एवं थैलेसीमिया एवं सिकलसेल सोसायटी ऑफ इंडिया के सदस्य इस शिविर को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।