सावनेर– सावनेर में पतंजली योग समिती द्वारा भव्य योग शिविर 24 नोवेम्बर 2021 से 28 नोवेम्बर 2021 तक दुर्गा माता मंदिर गड़करी चौक,सावनेर में किया गया है। शिविर में आज तीसरे दिन पतंजलि नागपुर जिला संगठन मंत्री श्री संजय खोंड जी ने योग सत्र का संचालन किया । अपनी विशिष्ट मंत्रमुग्ध कर देंने वाली शैली में उन्होंने विभिन्न व्याधियों में कौनसे आसन-प्राणायाम उपयोगी होंगे इसका व्यवहारिक मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर सावनेर समिति के ओर से श्री देउलकर गुरुजी,पवन जामदार,नारायण गायकवाड़ द्वारा संजय जी पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
शिविर के सफलतार्थ कमल पैगवार, सुरेश पारवे,सुरेश अंतुरकार, प्रकाश नाईक,राजू डाहके,मानवती थापा,भारती मोरे,मनीषा पीसे, पूनम गुप्ता,सुलभा इरतकर,राजेन्द्र भेलोंडे आदि ने सहकार्य किया।
दिनेश दमाहे
9370868686