रेलवे के विशाल कुएं को बचाओ, पानी तुम्हे बचाएगा,रेल मंत्री के आदेश की अनदेखी कर रहे रेल अधिकारी!

– 32 माह बाद भी नहीं हुई कारवाई

– डॉ. प्रवीण डबली ने दिया था रेल मंत्री को निवेदन, अब तक रिपोर्ट नहीं दी

नागपुर :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल अंतर्गत बेलिशॉप रेलवे कॉलोनी , नागपुर में फुटबॉल स्टेडियम के समीप स्थित ऐतिहासिक 70 बाय 70 व्यास के विशाल कुएं को बचाने की गुहार लगाते हुए कहा की रेलवे के इस विशाल कुएं को बचाओ, भविष्य में यही पानी तुम्हे बचाएगा । इस विशाल कुएं के पुनर्जीवन व उसके संवर्धन करने हेतु कई वर्षो से प्रयासरत डॉ. प्रवीण डबली ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित रेल राज्य मंत्री दानवे को 28 जुलाई 2022 को निवेदन देकर आजादी के अमृत महोत्सवी वर्ष में इस भोसलेकालीन ऐतिहासिक कुएं को बचाने का अनुरोध किया था।

डॉ. डबली के इस निवेदन पर कारवाई करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (पी जी) जितेंद्र सिंग को इस संबंध में जॉच कर उचित करवाई के निर्देश दिए।

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (पी जी) ने इस संबंध में रेलवे बोर्ड के जे. डी. (पी जी) को करवाई के निर्देश दिए।

तत्पश्चात रेलवे बोर्ड के जे. डी. (पी जी) ने मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक आलोक सिंग को इस संबंध में जानकारी लेने के निर्देश दिए। परंतु यह मामला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत होने से मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक (मुख्यालय) को संबंधित मामले की जानकारी लेकर उचित कारवाई के निर्देश दिए व इस कार्यवाही की संपूर्ण रिपोर्ट डॉ. डबली को देने के निर्देश भी दिए थे। लेकिन 32 माह बीत जाने पर भी कोई जांच नहीं हुई, ना ही कोई रिपोर्ट डॉ. प्रवीण डबली सौंपी गई। इससे पता चलता है कि रेल मंत्री के आदेश की संबंधित रेलवे अधिकारियों कैसे मखौल उड़ाते है।

रेलवे मंत्री द्वारा इस तरह डॉ. प्रवीण डबली के निवेदन पर तुरंत निर्देश देने से अब नागपुर रेलवे परिसर में स्थित इस विशालकाय कुएं के पुनर्जीवन व संवर्धन की उम्मीद जागी थी। परंतु 32 माह बीत जाने पर भी रेल अधिकारियों ने कोई कारवाई नही की।

डॉ. डबली ने पुन: 7 नवंबर 2022 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को निवेदन देकर रेल अधिकारियों द्वारा निवेदन पर कोई भी कारवाई नहीं किए जाने पर पुनः निवेदन देकर करवाई का अनुरोध किया। लेकिन 32 माह बीत जाने पर भी इस निवेदन पर कोई जांच पड़ताल नही की गई। जिससे यही प्रतीत होता है की रेल अधिकारी भी रेल मंत्री की सूचनाओं को संजीदगी से नहीं लेते। रेल मंत्री के आदेश की अनदेखी करते है। आजादी के अमृत महोत्सव की भी अनदेखी कर रहे है।

स्थानीय अधिकारी भी इससे बेखबर

रेल मंत्री द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। लेकिन नागपुर मंडल के भी अधिकारी इस ऐतिहासिक कुएं की अनदेखी कर उसके संवर्धन के लिए प्रयास नही कर रहे है। जब यह ऐतिहासिक धरोहर नामशेष हो जायेगी शायद तब हमारी आंखे खुलेगी।

स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी इस विशालकाय कुएं सहित देश के सभी ऐतिहासिक कुओं के संवर्धन करने का निवेदन किया है। ताकि भविष्य में हम पानी की समस्या से लड़ सके। यह हमारी धरोहर है।

ज्ञात हो की भविष्य में पानी का संकट मुंह बाए खड़ा है। ऐसे में शहर में स्थित भोसले कालीन विशाल कुओं की दुर्दशा चिंता का विषय है। शायद किसी को पता भी ना हो कि 70 बाय 70 व्यास के इतने विशाल कुएं महाराष्ट्र के नागपुर शहर में आज भी मौजूद हैं। जो अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं । शायद मानव अपनी आधुनिक जीवन शैली में इन कुओं को भूल सा गया है, लेकिन एक समय ऐसा था जब यह विशाल कुएं भोसले वाडी गांव के साथ-साथ अंग्रेजों के अस्तबल, गन कारखाना सहित सभी को पानी पहुंचाते थे।

नागपुर में 1905 में नैरोगेज रेलवे की स्थापना हुई। रेलवे में तब स्टीम इजिन हुआ करते थे। जिसमे बहुत पानी का उपयोग हुआ करता था। ये विशाल कुएं तब नैरोगेज रेलवे को लगने वाले पानी की जरूरत को भी पूरा करते थे। लेकिन आज उनकी हालत इतनी गंभीर है कि उसमें से मात्र एक कुआं अभी जीवित है। जिसका उपयोग कभी-कभी पानी की सप्लाई के लिए किया जाता है।

ये कुएं आज भी अकेले अपने आप में विशालकाय हैं लेकिन इसकी और किसी का भी ध्यान नहीं है । जानकारी के अनुसार रेलवे वर्तमान में 6500000 लीटर पानी रोज मनपा से खरीदती है। उसी पानी को रेलवे में हर जगह उपयोग में लाया जाता है। यह आंकड़ा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मोती बाग क्षेत्र का है। आज यहां हर घर में, रेलवे के कारखाने में, डीजल शेड सहित सभी स्थानों में पानी की सप्लाई मनपा के पानी से ही होती है ।

डबली ने निवेदन में कहा कि शहर के इस ऐतिहासिक कुएं को पुनर्जीवित कर इस ऐतिहासिक धरोहर को पर्यटन के रूप में विकसित करें ताकि भविष्य में कुआं खोदने की जरूरत न पड़े।

– डॉ. प्रवीण डबली, वरिष्ठ पत्रकार,

– पूर्व जेड आर यू सी सी सदस्य,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

17 वर्षों से लेखा परीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत न करने वाला वक्फ बोर्ड बर्खास्त किया जाए! - एड. वीरेंद्र इचलकरंजीकर, हिंदू विधीज्ञ परिषद

Mon Mar 24 , 2025
– हिंदू विधीज्ञ परिषद की ओर से राज्य सरकार को शिकायत!  मुंबई :- महाराष्ट्र राज्य के सरकारी नियंत्रण में लिए गये राज्य के सभी देवस्थान अपनी लेखा परीक्षा रिपोर्ट अपनी वेबसाइट पर हर वर्ष प्रकाशित करते हैं; लेकिन महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड ने पिछले 17 वर्षों से सरकार को लेखा परीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत ही नहीं की है। दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!