सरपंचों को मिले एमएलसी चुनाव में वोट देने का अधिकार – कापसे

कामठी – विधान परिषद सदस्य ( एमएलसी ) के लिए स्थानीय प्राधिकार कोटे की सीटों के चुनाव में ग्राम गांव के सरपंचों को मतदान का अधिकार देने की मांग सरपंच परिषद से संगठना के तालुका अध्यक्ष व खैरी ग्राम पंचायत के सरपंच बंडू कापसे ने केंद्रीय पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से की है।
सरपंच बंडू कापसे ने कहा कि देश में सरपंच चुने जाते हैं। ऐसे में विधान परिषद सदस्य के लिए होने वाले स्थानीय प्राधिकार चुनाव में ग्राम पंचायत के चुने हुए सरपंच को मतदान का अधिकार मिलना चाहिए। जबकि नगर पंचायत में चुने जाने वाले पार्षदों को वोट देने का अधिकार है। जोकि सरपंच के वोट की तुलना में नगर पंचायत पार्षद के वोट का प्रतिशत कम होता है ? फिर भी उन्हें वोट देने का अधिकार प्राप्त है। दरअसल विधान परिषद सदस्य चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधि ही मतदाता होते हैं, लेकिन सरपंच को यह अधिकार प्राप्त नहीं है। ऐसे में पंचायती राज व ग्रामीण विकास केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से सरपंच संघठना के कामठी तालुका अध्यक्ष व खैरी ग्राम पंचायत के सरपंच बंडू कापसे ने सरपंचों को भी मतदान का अधिकार की मांग की है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

तुमसर तहसील काफी लोगो का आम आदमी पार्टी में प्रवेश

Thu Dec 2 , 2021
तुमसर – आम आदमी पार्टी दिल्ली में जैसे तीसरी बार सरकार  बन चुकी है व् पंजाबी , गोवा , उत्तर  प्रदेश के आने वाले चुनाव पर भी आम आदमी पार्टी का जोर बढ़ रहा है लोग दिल्ली में हुए विकास की तरह सभी राज्यों के चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मदवारो को महत्व दे रहे है , दिल्ली में […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!