कामठी – विधान परिषद सदस्य ( एमएलसी ) के लिए स्थानीय प्राधिकार कोटे की सीटों के चुनाव में ग्राम गांव के सरपंचों को मतदान का अधिकार देने की मांग सरपंच परिषद से संगठना के तालुका अध्यक्ष व खैरी ग्राम पंचायत के सरपंच बंडू कापसे ने केंद्रीय पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से की है।
सरपंच बंडू कापसे ने कहा कि देश में सरपंच चुने जाते हैं। ऐसे में विधान परिषद सदस्य के लिए होने वाले स्थानीय प्राधिकार चुनाव में ग्राम पंचायत के चुने हुए सरपंच को मतदान का अधिकार मिलना चाहिए। जबकि नगर पंचायत में चुने जाने वाले पार्षदों को वोट देने का अधिकार है। जोकि सरपंच के वोट की तुलना में नगर पंचायत पार्षद के वोट का प्रतिशत कम होता है ? फिर भी उन्हें वोट देने का अधिकार प्राप्त है। दरअसल विधान परिषद सदस्य चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधि ही मतदाता होते हैं, लेकिन सरपंच को यह अधिकार प्राप्त नहीं है। ऐसे में पंचायती राज व ग्रामीण विकास केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से सरपंच संघठना के कामठी तालुका अध्यक्ष व खैरी ग्राम पंचायत के सरपंच बंडू कापसे ने सरपंचों को भी मतदान का अधिकार की मांग की है।
सरपंचों को मिले एमएलसी चुनाव में वोट देने का अधिकार – कापसे
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com