– श्री बेणेश्वरधाम पीठाधीश्वर का सत्कार सम्पन्न
नागपुर :- हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रशिक्षण शिविर में अतिथि के रूप में पधारे राजस्थान के डुंगरपुर जिले के साबला गांव स्थित विख्यात हरि मंदिर – बेणेश्वर धाम के 9 वें पीठाधीश्वर अच्युतानंद महाराज का महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन (नागपुर जिला), श्री त्रिवेदी मेवाडा ब्राह्मण समाज तथा श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज की ओर से भावभीना हार्दिक सत्कार किया गया. समाज जनों की भारी उपस्थिति के साथ अग्रसेन भवन रविनगर सभागार में सत्कार समारोह सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर अपने आशीर्वचनों में मावजी महाराज, महाराजा अग्रसेन, महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज को अपनी आदरांजली अर्पित करते हुए कहा कि हमें अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा करते हुए महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज समाज में व्यक्ति को सिर्फ सलाह की नहीं बल्कि साथ और हाथ देने की जरूरत है। सबका साथ ही सबका विकास प्रशस्त करेगा. महाराज ने कहा कि सब समाज साथ मिलकर चलेंगे तो भारत की विश्वगुरु के रूप में पुनर्स्थापना निश्चित है.
महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के नागपुर विभागीय महामंत्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल (अग्रचिंतन), नागपुर जिलाध्यक्ष संदीप बीजे अग्रवाल, समन्वयक राजेश अग्रवाल (मैरिज ब्यूरो), वरिष्ठ मार्गदर्शक राजकुमार जैन, सहित प्रल्हाद अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, मनीष जैन, दीपक अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, दिप्ती अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, मेघना अग्रवाल, सुलेखा लिलडिया, ज्योति अग्रवाल, तथा श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राम्हण समाज के प्रमुख पदाधिकारीगण सर्वश्री अशोक पुरोहित, मणीलाल पांडे, वासुदेव सु. जोशी, रमेश त्रिवेदी, जगदीश जोशी, धनेश्वर त्रिवेदी, विजय पांडे, लीलाराम त्रिवेदी, पुरुषोत्तम जोशी, नरहरी जोशी, दिनेश जोशी, उमेश पांडे, राजेश जोशी, पुरुषोत्तम भाईलोट, राजेश पंडित, मोहन भाईलोट तथा श्रीगौड़ ब्राम्हण समाज की ओर से सर्वश्री शंकर त्रिवेदी, सुरेश त्रिवेदी, वासुदेव त्रिवेदी, हरीश मेहता, प्रकाश त्रिवेदी, योगेश मेहता, तुलसीराम मेहता, विवेक त्रिवेदी ने अच्युतानन्द जी महाराज का शाल, श्रीफल और पुष्प मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया.
समाज भवन को भेंट
सत्कार कार्यक्रम से पूर्व अचुत्यानंद महाराज ने श्री त्रिवेदी मेवाडा ब्राह्मण समाज के गोकुलपेठ भवन को भेंट दी और विकास कार्य की जानकारी ली. समाज संस्था के पदाधिकारियों ने स्वागत किया व संस्था के कार्यों की जानकारी दी. स्वागत समारोह में संस्था के अध्यक्ष अशोक पुरोहित, सचिव जगदीश जोशी, उपाध्यक्ष धनेश्वर त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष रमेश त्रिवेदी, प्रचारमंत्री विजय पंड्या, पुरुषोत्तम जोशी, रोहित जोशी , ललित त्रिवेदी, दिनेश जोशी, हरीश पांडे आदि उपस्थित थे. अच्युतानन्द जी ने समाज भवन निर्माण हेतु ५१००० रुपये संस्था को अनुदान दिया. अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने समाज की ओर से धन्यवाद दिया.