मुंबई :- मुंबई के अंधेरी ईस्ट विधानसभा उपचुनाव शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट की ऋतुजा लटके मतों के भारी अंतर से विजयी हुई हैं. ऋतुजा लटके को कुल 61 हजार 956 वोट पड़े. लेकिन सबसे रोचक बात यहा रही कि दूसरे नंबर पर नोटा को वोट पड़े. नोटा के नाम 12 हजार 166 वोट रहे. तीसरे नंबर पर निर्दलीय राजेश त्रिपाठी रहे. उन्हें 1 हजार 452 वोट मिले. दादर के शिवसेना भवन और अंधेरी इलाके में ठाकरे गुट के शिवसैनिक जश्न मना रहे हैं और शिंदे गुट के खिलाफ ’50 खोखे, एकदम ओके’ के नारे लगा रहे हैं. मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव से पहले यह जीत ठाकरे गुट के लिए उत्साह बढ़ाने वाली है.
हालांकि हम यह बता दें कि ऋतुजा लटके की जीत का चुनाव आयोग की तरफ से औपचारिक ऐलान होना बाकी है. इसकी वजह यह है क्योंकि शिवसेना में फूट के बाद शिवसेना का नाम और इसका चुनाव चिन्ह धनुषबाण चला गया था. उद्धव ठाकरे के गुट का नाम शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे रखा गया और नया चुनाव चिन्ह मशाल था. कम समय में एक नए चुनाव चिन्ह के साथ मतदाताओं के पास जाना और उन्हें इससे अवगत कराना की मुश्किलों को पार करते हुए ठाकरे गुट ने यह चुनाव जीत लिया है. शिंदे गुट की बगावत के बाद यह ठाकरे गुट की पहली बड़़ी जीत है.