नागपुर :- रिपब्लिकन सेना के प्रदेशाध्यक्ष सागर डबरासे व जिल्हाध्यक्ष धर्मपाल वंजारी के नेतृत्व मे नागपूर मनपा के आयुक्त व आशीनगर झोन के सहायक आयुक्त को निवेदन दिया सौंपा गया.
निवेदन द्वारा मांग की गई कि शहर के नागरिकों को भेजे जा रहे टैक्स और न भरने पर जप्ती की कार्रवाई से उनमें खौफ फैडजा हो गया हैं.
हाल में सुनिता भोजराज नवनागे घर क्रमांक 2437/A/540 को एक लाख के उपर का टॅक्स भेजा गया है तथा बोधीवृक्ष बुद्ध विहार घर क्रमांक 1559/A/403 इस धार्मिक स्थल को 35350/- रुपये का टॅक्स भेजा है जो अदा नही की जाने पर या प्रॉपर्टी का निलामकरने की नोटीस भेजे गये है.
इसी तरीके से लाखो प्लॉट धारक को लाखो रुपये के राशी वाले नोटीस भेजे जा रहे है जिसके विरोध में मनपा आयुक्त को निवेदन के माध्यम से मालमत्ता कर कम करने तथा ब्याज माफी की योजना शुरू करने की मांग की गई हैं.
इस अवसर पर विलास कांबळे,रंजना धमगाये, सरिता सांगोळे, कमल बोरकर, शशिकला मेश्राम, शोभा गजभिये रेखा नागदेवे,मंदा कोटांगले, हिरा गवळी, स्नेहलता गजभिये, प्रेमलता मेश्राम, चेताबाई इंदुरकर, इंदू नारनवरे, शोभा रंगारी मौजूद थे!