अमरदिप बडगे, प्रतिनिधी गोंदिया – गोंदिया जिला के तिरोड पुलिस ठाणा अंतर्गत बकरी ईद एवं आषाढ़ी एकादशी त्योहार को सुकून अमन से मनाये इसके चलते 13 अवैध शराब अड्डों पर छापा मारकर अवैध महुआ के साथ अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जिसकी कुल किमत 10 लाख 17 हजार 650 रु आंकी जा रही है। यह शराब तिरोडा पुलिस स्टेशन […]