– श्री लोहाणा सेवा मंडल रहा प्रथम, श्री दशा सोरठिया वणिक समाज दूसरे क्रमांक पर
नागपुर :- श्री गुजराती समाज की ओर से रास गरबा प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम ‘शरदोत्सव’ रेशिमबाग के सुरेश भट्ट सभागृह में अनेक गुजराती बंधुओं के साथ सोत्साह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की आगाज दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अध्यक्ष जीतेंद्र कारिया, सभापति प्रफुल दोषी, सांस्कृतिक समिति के संयोजक व उपाध्यक्ष राजेश वसानी ने समाज के नागरिकों को शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में उपसभापति देवेन्द्र दवे, भूतपूर्व अध्यक्ष रजनी गरीबा, जयप्रकाश पारेख, राजेश काटकोरिया, ट्रस्ट मंडल के प्रकाश सूचक, विनोद नाग्रेचा, कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र दावड़ा, अधि. नरेंद्र झा, सुभाष जोबनपुत्रा, लहरी पटेल, योगेश आशार, कविता शाह, दिनेश पारेख, सत्येंद्र लोढ़ाया, सतीश राजनी, मीना ठक्कर, जतिन शाह, चेतन सावला, उर्मिला ठक्कर उपस्थित थे ।
रास गरबा प्रतियोगिता में 10 ग्रुप शामिल हुए। सभी ने गरबा नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया। प्रथम पुरस्कार श्री लोहाणा सेवा मंडल, द्वितीय पुरस्कार श्री दशा सोरठिया वणिक समाज, तृतीय पुरस्कार श्री प्रेम लीला ग्रुप तथा बेस्ट ड्रेस का पुरस्कार श्री कच्छी वीसा ओसवाल समाज ने प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में कला निकेतन की प्राचार्य पूजा खंडेलवाल, माहेश्वरी समाज की ममता काबरा, कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रश्मि देशमुख ने अपनी सेवा प्रदान की।
सफलतार्थ उपाध्यक्ष त्रय प्रो. आर डी मेहता, दीपक कल्याणी, राजेश वसानी, सचिव प्रदीप रुखीयाना, सह सचिव डा. वीना तलाविया, अशोक पोरिया, कोषाध्यक्ष प्रो. इन्दिरा शाह, सांस्कृतिक समिति के भरत नाग्रेचा, कीर्तिबेन पटेल, तुलसी पटेल सहित अन्य ने अथक प्रयास किया।