नागपुर – रामदासपेठ लेडीज क्लब के किटी ग्रुप द्वारा बाय बाय -2021 & वेलकम-2022 थीम पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.अलग अलग वेशभूषा में सुसज्जित ग्रुप के मेंबर्स ने उत्साह के साथ सभी प्रतिस्पर्धा में भाग लिया.इस कार्यक्रम की होस्ट
सुश्री प्रियल शाह और शैली पुनियानी
ने कहा की ग्रुप द्वारा हरेक महीने में विभिन्न थीम पे कार्यक्रम आयोजित होता है और चूकि दिसंबर महीना चल रहा है और साल 2021 के कुछ दिन ही शेष बचे है,इसलिए हमने इस महीने में बाय बाय 2021 की थीम रखी और पूर्ण उत्साह के साथ हम साल 2022 का स्वागत करना चाहते है.विभिन्न गेम्स का भी आयोजन किया गया जिसमें एक अनूठा पासिंग दी मोबाइल गेम बहुत ही रोमांचक रहा.इस कार्यक्रम में निधि राठी,शीतल अग्रवाल,रक्षा दावड़ा,रूपल मांधनिया,मधु अग्रवाल,काजल कामवानी,उमंग अग्रवाल,प्रियंका ओसवाल,वनिता घोड़े,प्रियंका शर्मा,पद्मजा व्यास,स्नेहा गांधी,रीतू सारडा,सोनाली रावल,डॉली पटेल,रिया गुप्ता,नीता गांधी,मनीषा अग्रवाल,दीपा जाजोदिया,स्नेहा लखोटिया ने भाग लिया.