नागपूर :- देश के प्रति अपना प्यार और वफादारी जाहिर करने का हर किसी का तरीका अलग-अलग होता है। हाल ही में 1000 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने वाले धावक राजेश निस्ताने ने स्वतंत्रता दिवस पर 21 किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी देशभक्ति का इजहार किया. नागपुर जिले की सावनेर तहसील के दहेगांव रंगारी के रहने वाले 38 वर्षीय राजेश निस्ताने एक धावक हैं, जिन्होंने 1 सितंबर 2022 को विभिन्न मैराथन में भाग लेना शुरू किया। कार्डियोथॉन, वेदांत दिल्ली, टाटा स्टील कोलकाता, नागपुर और पुणे मैराथन में भाग लेकर वह अब तक 1000 किमी से अधिक की दूरी पूरी कर चुके हैं। मंगलवार 15 अगस्त को राजेश ने ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत 21 किमी दौड़कर देशभक्ति का संदेश दिया.