आरोपि बनेरा गाव के नाम जयदेव रामचंद्र कमरे उम्र ३४ वर्ष हैं। बनेरा शिवरा में कारा नाले के किनारे मोहफूल की दारूभट्टी चलने की सूचना पर जब पुलिस उपनिरीक्षक ज्ञानबा पलनाते व पोलीस हेड कास्टेबल बरकडे पोलिस नायक रविन्द मेश्राम ने छापेमारी की तो आरोपी जयदेव रामचन्द्र कमरे गाव निवासी आरोपी महफूल शराब निकालते पाए गए. उसके पास से कुल २० हजार रुपये मूल्य का मोहफुल सोडावा और शराब बरामद किया गया है. बाकी को नष्ट कर दिया गया था। पुलिस निरीक्षक राहुल सोनवणे के मार्गदर्शन में आरोपी जयदेव रामचन्द कमरे के खिलाफ अपराध क्रमाक ३६०/२२ कलम नारकोटिक ड्रग्स एक्ट की धारा 65(एफ)के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता पोलिस सिपाई रविन्द मेश्राम कि शिकायत पर पो नि राहुल सोनवणे के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक ज्ञानोबा पलानाते, पोलिस कांस्टेबल वरकडे पुलिस सिपाई रविन्द मेश्राम मामले की आगे की जांच कर रहे है.
बनेरा गाव के कारा नाले के किनारे मे शराब की भठ्ठी में छापेमारी कर २० हजार का माल जब्त कर एक आरोपियों को किया गिरफ्तार
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com