पारशिवनी :- पारशिवनी तालुका की सीमा में, उतर दिशा मे ३० कि मी के अंतर मे स्थित मौजा बनेरा शिवर के कारा नाले के किनारे ३०किमी उत्तर में, पारशिवनी पुलिस स्टेशन के पो सब-इंस्पेक्टर ज्ञानबा पलनाते और पो कांस्टेबल गंगा बरकडे. पो ना रविन्द मेश्राम ने आज ८ दिसंबर गुरुवार के 12 बजे के बीच एक आरोपी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शराब की भठ्ठी में छापेमारी कर २०.००० हजार रुपये का माल जब्त किया.
बनेरा गाव के कारा नाले के किनारे मे शराब की भठ्ठी में छापेमारी कर २० हजार का माल जब्त कर एक आरोपियों को किया गिरफ्तार
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com