आर. डी. बर्मन ने गीतों से सजी संध्या हार्मोनी इवेंट्स का संगीत शो 

नागपुर – विख्‍यात संगीतकार आर. डी. बर्मन ने पने संगीत की जादू से तीन पीढ़ियों को आनंद दिया है । उन्‍होने संगीत दिये ऐसेही कुछ गीतों को प्रस्‍तुत कर गायकोंने
हार्मोनी इवेंट्स प्रस्तुत ‘आर. डी बर्मन प्लेटिनम कलेक्‍शन’ यह प्रसिद्ध संगीतकार आर. डी. बर्मन द्वारा संगीत दिये गये गीतों का कार्यक्रम  प्रस्‍तुत किया गया । इस कार्यक्रम की संकल्पना हार्मोनी इवेंट्स के निदेशक राजेश समर्थ ने की , संयोजन स्वाती खडसे का था । अमोल वाकोडे, संजय पलसोदकर, राजेश वाडेकर, प्रफुल्ल इंगले, तुषार रंगारी, साक्षी त्यागी, अस्मिता शिवलकर, विद्या गावंडे और धीरज पारपल्लिवार के साथ आमंत्रित गायक मोहम्मद मुनाफ ने विभिन्न गीतों का प्रदर्शन किया। यह शो हार्मोनी परफार्मिग स्टूडियो से फेसबुक लाइव किया गया ।
शो की शुरुआत धीरज ने ये जमीं गा रही है इस गाने के साथ की । मोहम्मद मुनाफ ने वादिया मेरा दामन, मैने पुछा चांद से, का हुआ तेरा वादा जैसे लोकप्रिय गानों का प्रदर्शन किया और शो में रंग भरे । स्वाती खडसे ने सोलो सॉन्ग तेरे बीना जिया के साथ सह गायकों के साथ कुछ युगल भी प्रस्‍तुत किए। गायकों ने एक अजनबी हसिना से, सच मेरे यार है, तेरे बिना जिया, कुछ ना कहों, गुलाबी आंखे, समुंदर में नहां के, मेरा कुछ सामान  जैसे एक के बाद एक गीत का प्रदर्शन किया । मोहम्मद मुनाफ द्वारा क्‍या हुआ तेरा वादा गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस इवेंट को श्वेता शेलगांवकर ने होस्ट किया । कीबोर्ड पर महेंद्र ढोले, गिटार पर मनोज विश्वकर्मा, तबले और ढोलक पर प्रशांत नागमोते, ऑक्टोपैड पर महेंद्र वाटकुलकर , कांगो पर राजेश धामनकर ने संगत की। ध्‍वनी व्‍यवस्‍था हर्षल पराते ने संभाली एवं मनोज पिदडी का तकनीकी सहयोग मिला।
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

बालकांचे लसीकरण व बेड्स उपलब्धता यासाठी देवेंद्र फडणवीसांना भाजप वैद्यकीय आघाडीचे निवेदन..

Wed Jan 12 , 2022
नागपुर –  मा.पंतप्रधान श्री नरेंद्र मोदी जीं यांच्या नेतृत्वात जेष्ठ नागरिक व फ्रंट लाईन वर्कस ला कोविड बूस्टर डोज आज पासून मिळत आहे . तरी अनेक ठिकाणी तसेच प्रायव्हेट हॉस्पिटल ला ठरावित रकमेत लसीकरण सुरु झाल्यास अनेक बालकांना,तरुणांना व पालकांना त्यांचे लसीकरण करून घेण्यासाठी मदत होईल या बद्दल आपण पुढाकार घ्यावा,यासंबंधी भाजपा वैद्यकीय आघाडी नागपुरच्या डॉक्टर्स पदाधिकाऱ्यांनी महाराष्ट्राचे विरोधी पक्षनेते […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!