नागपूर :- अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार के 26 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच महावीर वार्ड, नागपुर को सर्वश्रेष्ठ समाज सेवा सम्मान अवार्ड प्राप्त हुआ हैं.
रविवार को सिलवासा के निकट गुलमोहर रिसोर्ट में भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरुदेव के सानिध्य में देशभर की 300 शाखाओं में सर्वश्रेष्ठ समाज सेवा सम्मान अवार्ड के चयन किया गया. अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फांदोत, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप जैन एटा, आर एम डी फाउंडेशन की उपाध्यक्षा शोभा धारीवाल, पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, डॉक रिचा जैन के हस्ते सर्वश्रेष्ठ समाज सेवा सम्मान अवार्ड शाखा अध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी, महामंत्री रमेश उदेपुरकर को दिया गया. मानव धर्म, राष्ट्र एवं धर्म के सेवा में अनवरत कार्यरत हैं. अनवरत मानव सेवा को समर्पित अनेक प्रकल्प के लिए पुलक मंच परिवार महावीर वार्ड नागपुर को सम्मानित किया गया हैं.
अनंतकुमार शिवनकर, प्रकाश उदापुरकर, अतुल महात्मे, अमोल भुसारी, जितेंद्र गडेकर, राजेंद्र सोनटक्के, मनोज मांडवगड़े, उल्हास जैन, शैलेश गवारे, देवेंद्र उमाठे, रविकांत जैन, प्रभाकर डाखोरे, सतीश गडेकर, प्रशांत कहाते, संजय आगरकर, परेश डाखोरे, विनोद गिल्लरकर, प्रतिभा नखाते, प्रतिमा सावरकर, मनीषा शहाकार, प्रिया बंड, धनश्री कापसे, नीलम बजाज, जया गडेकर, प्रीति जैन, रश्मि सोनटक्के, दीपा जैन, स्नेहल गडेकर, अर्चना कहाते, सविता मांडवगड़े, तनिष्का गवारे, नयना उमाठे, स्नेहल कहाते, सुवर्णा डाखोरे आदि उपस्थित थे.