– संपूर्ण महाराष्ट्र के कवियों ने अपनी कविताएं भेज कर दिया प्रतिसाद
नागपुर :- नागपुर के मृदा केंद्र ग्रामीण साहित्य आंदोलन द्वारा मृदगंध इस ग्रामीण प्रातिनिधिक कविता संग्रह का पुणे में हुए शिवांजलि साहित्य महोत्सव में शानदार प्रकाशन किया गया.
राजेश वैरागडे, डॉ प्रशांत राऊत और सुनील वाडे संपादित इस काव्यसंग्रह के लिए महाराष्ट्र के कवियों ने अपनी कविताएं भेजकर भारी प्रतिसाद दिया.
इस काव्यसंग्रह का प्रकाशन हाल ही में 5 मई को शिवांजलि साहित्य महोत्सव चालकवाडी, तहसील जुन्नर, जिला पुणे में सम्मेलन के आयोजक इंजि. शिवाजी चालक तथा साहित्यिक मनोहर सोनवणे और यशोदीप प्रकाशन की प्रकाशिका रुपाली अवचरे के हाथों संपन्न हुआ।
इस कवितासंग्रह की सफलता के लिए मृदगंध संग्रह के समन्वयक प्रा. संजय तिजारे, प्रकाश कांबले, राजेंद्र ठाकरे और संध्या पवार ने प्रयास किया।