किला स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार वितरित

कामठी :-महाराष्ट्र की आराध्य देवता श्री छत्रपति शिवाजी महाराज का इतिहास सभी को पता चले इस उद्देश्य से दिवाली पर कामठी तालुका स्तरीय शिवकालीन किला स्पर्धा का आयोजन युवा चेतना मंच राम के द्वारा किया गया था इस पर्दा के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह श्री छत्रपति शिवाजी महाराज चौक कामठी में हाल ही में संपन्न हुआ।

पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख अतिथि सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त सैनिक शेषराव अढाऊ, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मेजर अकरम खान नगरसेवक प्रतिक पडोले, आर एस एस के नगर कार्यवाहक मुकेश चकोले, नित्य पूजन समिति के कोऑर्डिनेटर अनिल गंडांईत, नागपुर जिला कामगार मजदूर संगठन के सचिव हितेश बवनकुले, दिव्यांग फाउंडेशन के सचिव बॉबी महिंद्रा सामाजिक कार्यकर्ता अशोक ठाकरे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।

वर्धा में छत्रपति नगर कमेटी स्थित प्रतिक पटोले के नेतृत्व वाली टीम में बनाए रायगढ़ किले की प्रतिकृति को पहला पुरस्कार एयर खेड़ा स्थित टीचर्स कॉलोनी स्थित मनोज बडवाईक के नेतृत्व में तैयार किया गया किले को प्रतिकृति को द्वितीय और दुर्गा चौक से कम तीन मैगजीन कंप्यूटर के पास मुकेश चकोरे की प्रतिकृति को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा सभी टीमों को शिवकालीन शिवाजी महाराज की राजमुद्रा वह प्रशस्ति पत्र और सम्मान पत्र प्रदान किया गया। साथ ही भूषण नगर राणा स्थित डॉ निखिल अग्निहोत्री के नेतृत्व में टीम को गोसाई बाबा कॉलोनी कैंट क्षेत्र के नितिन ठाकरे के नेतृत्व वाली टीम को उत्तरण पर सम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर नगरसेवक प्रतीक पटोले को जन्मदिन पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा भेंट देकर सम्मानित किया गया पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन शिव उत्सव प्रमुख मयूर गुरव के नेतृत्व में किया गया। सहयोगी के रुप में कुणाल सोलंकी मौसम भूषण ढोमणे डॉ निखिल अग्रवाल अग्निहोत्री कार्य किया कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक पराग सपाटे ने किया तो आभार अक्षय खोपे ने माना।

कार्यक्रम की सफलता के लिए श्रीकांत अमृतकर, अमोल नागपुरे, बीके नितिन ठाकरे, नरेश सूरते, निखिल पाटील, अक्षय भोगे, श्रीकांत मुरमारे, रुद्राक्षी बावनकुले, रोहित तरारे, विजय टाकभवरे, अल्केश लांजेवर, सागर बिसने, सागर वाघमारे, बंटी पिल्ले, अविनाश वांदिले, हिमांशु भूरे, आदि ने सहयोग किया।

@ फाईल फोटो

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

डेंग्यू रुग्णसंख्या घटली ; मात्र विशेष काळजी घ्या

Tue Nov 29 , 2022
मनपाचे वर्षभरातील नियोजन आणि उपाययोजनांचे फलीत नागपूर :- नागपूर शहरामध्ये मागील वर्षीच्या तुलनेत यंदा डेंग्यूची रुग्णसंख्या ही अत्यंत कमी असल्याचे नोंदविण्यात आली आहे. मनपाने वर्षभरात केलेले नियोजन आणि उपाययोजनांचे फलीत म्हणून ही रुग्णसंख्या घटल्याचे दिसून येत आहे. डेंग्यू रुग्णांची घटलेली संख्या ही दिलासादायक बाब असली तरी सतर्कतेच्या दृष्टीने सर्व शहरवासीयांनी काळजी घेणे अत्यंत आवश्यक आहे. डासांची पैदास होउ नये यासाठी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com