नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने मनपा और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स का किया निरीक्षण

नागपुर :- महाराष्ट्र शासन के नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव डॉ. के.एच. गोविंद राज ने मंगलवार, 17 दिसंबर को नागपुर महानगरपालिका (मनपा) और नागपुर स्मार्ट सिटी के विभिन्न विकास प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नागपुर स्मार्ट सिटी द्वारा नागपुर पुलिस के लिए तैयार किए गए ‘कमांड कंट्रोल सेंटर’ का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंगल, मनपा की अतिरिक्त आयुक्त आंचल सूद गोयल, पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी, डॉ. अश्विनी पाटिल और मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अजय चारठाणकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

डॉ. गोविंद राज ने पहले मनपा मुख्यालय में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज प्रशासनिक इमारत के छठे तल पर स्थित ‘अटल बिहारी वाजपेयी सिटी ऑपरेशन सेंटर’ का निरीक्षण किया। उन्हें यहां मनपा और नागपुर स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित घनकचरा प्रबंधन, ‘आपली बस’, ‘इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ और नागरिकों की समस्याओं से संबंधित शिकायतों के प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई।

नागपुर स्मार्ट सिटी के ई-गवर्नेंस विभाग के महाव्यवस्थापक डॉ. शील घुले ने ‘नागपुर सेफ एंड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट’ के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नागपुर शहर में 3,600 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वर्तमान में कुछ कैमरे विकास कार्यों के कारण बंद हैं। स्मार्ट सिटी की ओर से स्मार्ट पार्किंग और वाई-फाई की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा, 4,000 कैमरे मॉल्स, मेट्रो और अन्य बाजारों के कैमरों के साथ जोड़े गए हैं। डॉ. घुले ने यह भी बताया कि नागपुर शहर में 350 नई जगहों पर 2,000 अतिरिक्त कैमरे लगाने की मांग की गई है।

‘इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ के बारे में अतिरिक्त आयुक्त अजय चारठाणकर ने जानकारी दी कि केल्ट्रॉन कंपनी इस प्रणाली पर काम कर रही है और अगले साल तक यह प्रोजेक्ट पूरा होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट से नागपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा। उन्होंने यह भी बताया कि घनकचरा प्रबंधन विभाग के तहत घर-घर कचरा उठाने वाले वाहनों की ट्रैकिंग की जा रही है, इसके साथ ही ‘आपली बस’, अग्निशमन विभाग के वाहन और सीवरेज नेटवर्क की ट्रैकिंग भी यहां से की जा रही है।

नागपुर स्मार्ट सिटी द्वारा नागपुर पुलिस के लिए तैयार किए गए ‘कमांड कंट्रोल सेंटर’ में इस्तेमाल होने वाले ‘सिंबा’ सॉफ़्टवेयर के बारे में भी प्रधान सचिव को जानकारी दी गई। इस सॉफ़्टवेयर की मदद से नागपुर पुलिस अब अपराधियों को आवाज और चेहरा पहचान कर ट्रैक कर सकती है, यह जानकारी पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी ने दी

इस अवसर पर मनपा उपायुक्त विजय देशमुख, डॉ. गजेंद्र महाले, स्मार्ट सिटी के कंपनी सचिव भानुप्रिया ठाकुर, कार्यकारी अभियंता राजेश दुफारे, राजेश राठोड, स्वप्नील लोखंडे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

Chief Minister Approves Promotions of Various Officials in NMC

Thu Dec 19 , 2024
– Important Administrative Decision for Nagpur during the Winter Session: 45 Officials Promoted in the Municipal Corporation Nagpur :-  A significant administrative decision was taken for Nagpur city during the ongoing winter session of Maharashtra. Chief Minister Devendra Fadnavis has approved the promotions of officials in the Nagpur Municipal Corporation (NMC). The proposal for promotions, submitted by the Municipal Commissioner […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!