– 17 से 21 जनवरी तक आचार्य सुधांशु महाराज के होंगे प्रवचन
नागपुर :-विश्वजागृति मिशन नागपुर शाखा के तत्वावधान में आचार्य सुधांशु महाराज के सानिध्य में 5 दिवसीय विराट भक्ति सत्संग समारोह का आयोजन रेशिमबाग मैदान में निर्माण किए जा रहे ‘रामधाम’ पंडाल में 17 से 21 जनवरी तक किया गया है. इसकी तैयारियां आरम्भ कर दी गई हैं। अयोध्या के भव्य मंदिर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में ‘रामधाम’ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सत्संग स्थल का पूजन मुख्य यजमान गौरीशंकर अग्रवाल, नागपुर मिशन के महामंत्री दिलीप मुरारका के हाथों किया गया। पूजा आचार्य शिवदत्त शास्त्री ने पूरी कराई। प्रतिवर्ष प्रवचन सुनने यहाँ शहर के बाहर से भक्त श्रद्धालु पहुँचते हैं।
मुख्य रूप से धनराज जैन,अशोक गोयल, विजय जयस्वाल, अजीत सारडा, लक्ष्मण मगणानी, रमेश सरोदे, विरेंद्र बंसल, शंकरसिंह परिहार, पद्माकर देशपांडे, दामोदर राऊत, संध्या मुरारका, सीतादेवी अग्रवाल, मंजू जैन, जयश्री देशपांडे, संध्या वेद, चंदा खुरपडे, अरुणा कडू,कुसूम खंडेलवाल, मंगला जैस, सरिता स्वामी, शरद विरखरे, राजकुमार जैस, अशोक जैन, मनोहर मालोदे, आत्माराम मोतीयानी, निमा भांडारकर, जयेश मांडले, पोर्णिमा स्वामी, आशा आगे, नंदिता पात्रा, ज्योति फुलवानी, आशा नेब, वनिता सरोदे सहित अनेक गुरु भाई- बहन उपस्थित थे।