– शाीतसत्र के दौरान पॉलटिकल धमाका, उद्धव ठाकरे सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी हेंगे उपस्थित
नागपुर :-राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद शरद पवार के जन्मदिन पर 12 दिसंबर को नागपुर में इंडिया गठबंधन ने एक बड़ा शक्तिप्रदर्शन कने की तैयारी शुरू की है. इस समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता भी उपस्थित रहने की जानकारी सूत्रों ने दी है.
विधिानमंडल का शीतसत्र 7 दिसंबर से नागपुर में शुरू हो रहा है. इस दौरान राज्य के सभी राजनीतिक नेता नागपुर में रहेंगे. इसी समय शरद पवार के जन्मदिन का अवसर पाकर पॉलटिकल धमाका करने की योजना है. इस समारोह के बहाने दो फाड़ होने से खस्ताहाल हुई राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में जोश भरा जायेगा. वही भाजपा विरोधी लड़ाई में राष्ट्रवादी आगे रहेगी, ऐसा भरोसा इंडिया गठबंधन के घटक दलों देने का प्रयास भी इस माध्यम से होनेवाला है.
राष्ट्रवादी में फूट गिरने के बाद शरद पवार ने स्वयं दो बार विदर्भ का दौरा किया. इसके अलावा राष्ट्रवादी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, सांसद सुप्रिया सुले, विधायक रोहित पवार लगातार विदर्भ के जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद साध रहे है. पार्टी के पुराने लोगों को सक्रिय किया जा रहा है. विदर्भ में राष्ट्रवादी के लिये माहौल निर्माण करने का भी प्रयास किया जा रहा है.