-मुंबई में अजीतदादा पवार ने दिया नियुक्ति पत्र
मुंबई :- आज मुंबई राष्ट्रवादी भवन में राष्ट्रवादी विद्यार्थी काँग्रेस पार्टी के नागपुर शहर अध्य्क्ष पद पर प्रणव म्हैसेकर की नियुक्ति महाराष्ट्र राज्य के विरोधी पक्ष नेता अजित पवार के हस्ते नियुक्ति पत्र देकर की गई, इस अवसर पर राष्ट्रवादी विद्यार्थी काँग्रेस के प्रदेश अध्य्क्ष सुनील गव्हाने, रुद्र धाकडे, रवि पराते, अनिल बोकडे, सुमित बोड़खे पाटिल, विश्वजीत सिंह सावडिया सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे…
इस नियुक्ति पर प्रणव म्हैसेकर ने अजित पवार,युवानेता सलिलदादा देशमुख, मेहबूब शेख, राकांपा नागपुर शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे, युवक अध्य्क्ष शैलेन्द्र तिवारी का आभार व्यक्त किया है…