डाक अदालत

१) भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत नागपुर ग्रामिण संभाग द्वारा दिनांक ०७.०६.२०२४ को १२६ वी डाक अदालत विभागीय स्तर पर प्रवर अधिक्षक डाकघर, नागपुर ग्रामीण संभाग, तिसरा माला, नागपुर सिटी प्रधान डाकघर बिल्डिंग, इतवारी, नागपुर – ४४०००२ के कार्यालय में ११.०० बजे पुर्वान्ह को आयोजित किया जाएगी।

२) इस डाक अदालत में डाक सेवा से संबन्धित ऐसी शिकायतों पर विचार किया जाएगा जिनका निपटारा छह सप्ताह के अंदर नहीं किया गया हो। इस डाक अदालत में विशेष रूप से मेल, स्पीड पोस्ट, पार्सल, काउंटर सेवा, बचत बँक व मनी ऑर्डर आदि के गबन की शिकायतो पर कार्रवाई की जाएगी जो नागपुर ग्रामीण संभाग के क्षेत्राधिकार में आनेवाले डाकघरों नागपुर ग्रामीण (अपवाद नागपुर शहर), भंडारा व गोंदिया जिलों से उगमित हैं। एक व्यक्ती की एकही शिकायत पर विचार किया जाएगा। शिकायत पर तारीख सहित उस अधिकारी का नाम तथा पदनाम लिखा होना चाहिए, जिसके पास मूल शिकायत भेजी गयी थी। जो व्यक्ति ऐसी शिकायते भेजना चाहते हों वे डाक सेवा के बारे में अपनी शिकायते प्रवर अधिक्षक डाकघर, नागपुर ग्रामीण संभाग, तिसरा माला, नागपुर सिटी प्रधान डाकघर बिल्डिंग, इतवारी, नागपुर-४४०००२ के पास एक अतिरिक्त प्रति के साथ ०५.०६.२०२४ तक अथवा पहले भेज दें। शिकायत के ऊपर साफ अक्षरों में “१२६ वी डाक अदालत” लिखें. दिनांक ०५.०६.२०२४ के बाद आनेवाली शिकायतों पर विचार नहीं किया जाएगा।

३) शिकायतकर्ता यदि चाहे तो स्वयं के खर्चे पर १२६ वी डाक अदालत में उपस्थित रह सकता हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कार्यकर्ता विकास वर्ग द्वितीय का आज पथसंचलन

Fri May 31 , 2024
नागपुर :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘कार्यकर्ता विकास वर्ग द्वितीय’ में सहभागी शिक्षार्थीओंका पथसंचलन शुक्रवार, 31 मई को शाम 6.25 बजे रेशिमबाग के स्मृति मंदिर परिसर से निकाला जाएगा। यह वर्ग का शुभारंभ 17 मई को हुआ था । इस वर्ग में देश के विभिन्न प्रान्त से 936 शिक्षार्थी सहभागी हुए है। पुण्यश्लोक अहल्यादेवी होल्कर की 300वीं जन्म शताब्दी के […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com