– नागपुर विश्वविद्यालय में कांग्रेस एनएसयूआई ने फुखा सावरकर का पुतला
नागपूर :- नागपुर विश्वविद्यालय मे माफिवीर सावरकर के खिलाफ आक्रोश आंदोलन नागपुर एनएसयूआई द्वारा युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल राऊत व राष्ट्रीय सचिव अजित सींग के प्रमुख उपस्थिती मे जिल्हा अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडे ने किया.
पांडे का कहना था की गाँधी, आंबेडकर विचारों को छोड़ के माफ़ी मांगने वाले सावरकर के बारे मे नागपुर विश्वविद्यालय मे विद्यार्थियों को बताना नींदनीय है. परन्तु पिछले काफ़ी महीनों से लगातार यह कार्य नागपुर के विश्वविद्यालय में हो रहा है कि विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दबाव मे आकर कुलगुरु महोदय सावरकर का प्रचार कर रहे है.
अध्यक्ष कुणाल राऊत व नागपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष आशीष मण्डपे ने इस आंदोलन मे शामिल होकर सावरकर के प्रचार का पुरजोर विरोध किया. विद्यार्थी कांग्रेस के पदाधिकारीयो ने कुलगुरु महोदय को महात्मा गांधी व आंबेडकर जी की प्रतिमा भेंट स्वरूप दी व उन्हें याद दिलाया कि देश को आजादी महात्मा गांधी के संघर्षों के वजह से मिली है ना कि माफिवीर सावरकर के माफी मांगने से. इस आंदोलन में युवक कांग्रेस के सतीश पाली,आसिफ शेख,फज़लूर खुरैशी, शुशांत गणवीर,शिलज पांडे,नीलेश खोबरागड़े, निषाद इंदुलकर, संतोष खड़से,आकाश इंदुलकर,अभिनव गोस्वामी, सचिन माथाड़े, निखिल सहारे,नकील एहमद व एनएसयूआई कांग्रेस से प्रतीक कोल्हे,निखिल वानखेड़े,कुणाल चौधरी,प्रणय ठाकुर, चेतन मेश्राम,रौनक नांदगावे,रॉयल गेडाम,मिथिलेश राजपाण्डे, दयाशंकर शाहू, सौरभ कालमेघ,अमन तिगाला, उज्जवल खापरडे,आशीष ठाकुर,राजरत्न रामटेके,रोहित वैध्य,आयुष गेछोड़े, अरफ़ात शेख,संकेत भोपे,विश्वकांत गायकवाड़,इमरान शेख,तन्मय जादव,यश इंगले,फरदिन शेख,ऐरोन कोचढ़े,आदर्श लाहौरी,जतिश गायकवाड़,विनीत माटे,प्रयाग सवालाखे,प्रणय कुंभलकर, देवा भस्मे,आयुष कामडे आदि सर्व पदाधिकारी उपस्थित थे.