वाडी ( अंबाझरी ) : यत्र इंडिया लिमीटेड आयुध निर्माणी अंबाझरी के कर्मचारी एवं काव्य कलश सास्कृतीक मच के सदस्य कवि रवि कानेकर इनको झारखंड के साहिबगंज में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवम साहित्य समागम में राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया । देश भर के 16 राज्यो से आमंत्रित 40 कवि कवियित्री ने 19 और 20 दिसंबर को अपनी अपनी काव्य रचना से सुधि श्रोता गणों को मंत्रमुग्ध कर दिया । साहित्य की दुनिया पटल के संरक्षक, आयोजन करता डॉक्टर रणजीत कुमार इनके कर कमलों से यह स्मृती चिन्ह देकर रवि कानेकर इनको सम्मानित किया गया ।
शौर्य की पहचान हु मै । वीरता की निशानी हु ।
रक्तरंजित हुई मैं जब जब l तब तब कहलाई मैं बलिदानी हूं ।
वीर रस से सृजन की हुई काव्य रचना कवि रवि कानेकर इनके काव्य रचना को साहिब गंज की पावन भूमि पर गंगा मां की गोद में साहित्य समागम एवम राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में अपने काव्य रचना से पुलिस डिपार्टमेंट की छवि को समाज में जागृति अभियान हेतु प्रयास किया गया। जिसे साहिब गंज के प्रांगण में आए हुए सभी कवि कवियित्री एवम सुधि श्रोता गणों ने काफी सराहा I
उनकी इस उपलब्धी से काव्य कलश सास्कृतिक मंच के सभी सदस्य , आयुध निर्माणी के अधिकारी , वाडी पत्रकार संघ के पदाधिकारी और सदस्य इन्होने रवि कानेकर को शुभेच्छा देकर स्वागत किया ।