बल्लारपूर :-नवरात्री के दौरान बल्लारपूर में सुधीर मुनगंटीवार की संकल्पना से साकार व भाजपा बल्लारपूर द्वारा आयोजित कमल दांडिया स्पर्धा २०२४ में पियाली बिस्वास ने अपने बॅनर संस्कृति इवेंट्स के माध्यम से नागपूर शहर के बेहतरीन कलाकारो के साथ प्रस्तुति दी । स्पर्धा को स्पर्धको का अभूतपूर्व प्रतिसाद मिला । बल्लारपूर के दर्शको ने पहली बार लाइव गरबा (गायक व वादक कलाकारो के साथ) का अनुभव किया । इस सफल आयोजन के लिए सुधीर मुनगंटीवार ने अपने करकमलो से संस्कृति इवेंट्स की संचालिका पियाली बिस्वास का पुष्पगुच्छ व सन्मानचिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया । गौरतलब हो कि पियाली बिस्वास नागपूर शहर की जानीमानी मनोवैज्ञानिक काउंसलर, सामाज सेविका व अग्रणी इवेंट प्लॅनर है।
सुधीर मुनगंटीवार के हस्ते पियाली बिस्वास सम्मानित
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com