तीर्थयात्रा से पुण्य प्रभावना होती हैं

श्री दिगंबर जैन महासमिति के स्नेह मिलन का आयोजन

नागपुर : श्री दिगंबर जैन महासमिति हाल ही में तमिलनाडु के जैन तीर्थो की यात्रा का समापन होने पर रविवार इतवारी लाडपुरा स्थित श्री दिगंबर जैन सेनगण मंदिर के सन्मति भवन सभागृह में स्नेह मिलन का आयोजन किया गया था.

स्नेह मिलन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिगंबर जैन महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नखाते ने की. समारोह में प्रमुखता से श्री दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अभयकुमार पनवेलकर, राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. रिचा जैन, यात्रा प्रमुख सुनील जैन पेंढारी, प्रदेश कार्याध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी उपस्थित थे. समारोह का संचालन और प्रस्ताविक प्रदेश महामंत्री दिलीप सावलकर ने, आभार प्रदर्शन अरविंद हनवंते ने किया. मंगलाचरण पंकज खेडकर ने किया. यात्रा के लिए विशेष मार्गदर्शन अनिल जोहरापुरकर ने किया. १६ से २४ फरवरी तक धर्मतीर्थ में होनेवाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के पत्रिका का विमोचन अतिथियों के हस्ते हुआ.सभी को पंचकल्याणक महोत्सव में उपस्थित रहने का निवेदन किया.

यात्रा में सहयोग करनेवाले अरविंद हनवंते, सुधीर आग्रेकर, प्रभाकर डाखोरे, दीपेंद्र जोहरापुरकर, देवेंद्र आग्रेकर, अनिल जोहरापुरकर, सुधीर आग्रेकर, हुकुमचंद चवरे आदि का सम्मान किया गया.

यात्रा प्रमुख सुनील जैन पेंढारी ने सभा में कहा जैन तीर्थों की यात्रा करने से पुण्य प्रभावना बढ़ती हैं. उन्होंने यात्रा की संक्षिप्त जानकारी दी. राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अभयकुमार पनवेलकर ने कहा महासमिति ने भारत देश के अनेक शहरों में तीर्थयात्रा का आयोजन किया हैं. यात्रा से धर्म का आनंद आता हैं. अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष नितिन नखाते ने कहा यह तीर्थयात्रा भक्ति भाव के साथ पूर्ण हुई हैं. तीर्थयात्रा में सभी व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया था, यात्रियों ने अत्यानंद लिया. यात्रियों ने आपस में समन्वय अच्छा रखा था. आगामी दिनों महासमिति के कार्यक्रमों का आयोजन राज्य के अनेक शहरों में किया जायेगा. डॉ रिचा जैन, सूरज जैन पेंढारी ने विचार व्यक्त किए.

समारोह में पंकज बोहरा, अविनाश काले, प्रमोद राखे, अशोक डाखोरे, दिलीप संगई, प्रशांत मानेकर, राजेंद्र बंड, अनिल जोहरापुरकर, उदय जोहरापुरकर, प्रकाश नखाते, दीपक पनवेलकर, रविकांत जैन, राजकुमार कवडे, विनय जुननकर, विलास जोहरापुरकर, कस्तूरीवाले, कमलेश काटोलकर, राजेश जैन केबल, सुभाष उदापुरकर, प्रकाश मारवडकर, सुवर्णा सावलकर, नयना आग्रेकर, दीपा जैन, कल्पना सावलकर, पुष्पा हनवंते, शुभांगी उदापुरकर, मनीषा शहाकार, अधि. हेमांगी डाखोरे, नीलम जैन प्रमुखता से उपस्थित थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

रोग निदान और जांच शिविर में 400 मरीज लाभान्वित हुए

Mon Feb 13 , 2023
नागपुर :- पाटिल फाउंडेशन ने रविवार को पेन रिलीफ फिजियोथेरेपी, वेलनेस अँड ब्लड कलेक्शन सेंटर, सिदार्थ नगर (हबीब नगर) टेका नाका नागपुर में नि:शुल्क रोग निदान और जाँच शिविर का आयोजन किया, जिसमें 400 मरीजों की जांच और निदान किया गया. डॉ. प्रज्ञा गायकवाड,(सर्जन), डॉ. राहुल मेंढे (फिजीओथेरेपिस्ट ), प्रिती गायकवाड, अंकिता इंदूरकर, तपस्या बोदेले ने मरीजों की जांच की […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com