पांच मनोरथ व भजन गंगा का आयोजन, झांकियों ने मोहा मन

नागपूर :- श्री दशा सोरठिया वणिक महिला मंडल की ओर से अधिक मास के अवसर पर पांच मनोरथ का आयोजन समाज भवन जीवनवाड़ी, गाँधीबाग में किया गया। इस धार्मिक आयोजन में समाज की अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।

पूजा स्थल पर भगवान लड्डू गोपाल की सुंदर झांकियां सजाई गईं। इनमें हिंडोला, फूल फाग मनोरथ, कुंज मनोरथ, नाव मनोरथ, महाप्रभुजी की बैठक व यमुना जी के पाठ की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई। इन सभी झांकियों को मंडल की बहनों ने ही बनाकर सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल की अध्यक्ष नीता पारेख, आशा बेन पारेख, धारिणी सेलारका, गीता गगलानी, रीटा गगलानी, दीप्ति बेन, वैशाली भाटिया, चन्द्रिका बेन शाह,जूही सेलारका, गौरव राजकोटिया, संगीता बेन शाह, रंजन बेन गोरसिया, आशा बेन सेलारका, मृदुला बेन शाह, लता बेन शाह सहित अन्य उपस्थित थीं। कार्यक्रम की शुरुआत सभी बहनों ने मनोरथ के पाठ के साथ की।पश्चात एक से बढ़कर एक भजन मंडल की बहनों ने गाकर सखियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी सखियाँ कार्यक्रम में पीले परिधान में उपस्थित रहीं। महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मनपा किनके लिए फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ रही है?

Sat Aug 12 , 2023
– यूनियन ने हॉकरों का सर्वे कराने की मांग की नागपूर :- आए दिन पूरे शहर में फुटपाथ दुकानदारों के खिलाफ एक सुनियोजित मकसद के चलते नागपुर महानगरपालिका प्रशासन फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ने में लगी है और हर दिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर हजारों हजार फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ा जा रहा है उनके सामान जप्त किए जा रहे हैं! […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com