नागपुर : पूरे अनाथों की माता के नाम से प्रसिद्ध समाजसेविका सिंधुताई सपकाल को बेटियां शक्ति फाउंडेशन द्वारा व्यंकटेश सोसाइटी के मैदान पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यंकटेशनगर ओनर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष रामकोटी वज्जा ने की. वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. मनोहर व्यास फाउंडेशन के मार्गदर्शक संजय सावनसुखा, पूर्व सैनिक अमोल राउत, सुषमा फुसे, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू सातपुते, अक्षय मोरघडे, पंढरी कडू प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन की तेजस्विनी कातुरे ने किया. सिंधुताई के कार्यो की जानकारी फाउंडेशन की साक्षी चतुर, कल्याणी कोटरंगे ने दी.
इस अवसरपर फाउंडेशन की चंद्रमणी हटवार, किरण शेंडे, अश्विनी रुयारकर, पूनम बेलेकर, भाग्यश्री कोटंगे, सलोनी कुकडे, वीणा मेश्राम, श्रद्धा कोठारकर, अंकिता गजभिये, दामिनी सावरकर, कृतिका थुले, प्रतीक्षा भोयर, श्वेता शहारे, निकिता सराठे, सपना कंगाले, समृद्धि मोहूर्ले, अर्पिता चिडे, अपेक्षा उइके आदि उपस्थित थे.