नागपूर :- अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार शाखा महावीर वार्ड नागपुर द्वारा 76 वे स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीत का आयोजन महावीरनगर स्थित पुलक मंच परिवार के कार्यालय में आयोजन किया था. प्रमुख अतिथि अमरस्वरूप परिवार की विश्वस्त नीता मेहता, पुलक मंच परिवार की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. रिचा जैन, महावीर को – आप हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. रवींद्र भुसारी प्रमुखता से उपस्थित थे. देशभक्ति गीत का आयोजन पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड के मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम के संयोजक नरेश मचाले, आरती महात्मे, प्रिया बंड थे.
एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर देशभक्ति के रंग डूबो दिया इनमें प्रकाश भुसारी, आरती महात्मे, राजेंद्र जैन, रानी जैन, मनीषा नखाते, पंकज बोहरा, सोनाली येलवटकर, मनोज पलसापुरे, नरेंद्र महात्मे, निकिता मुधोलकर, संजय नखाते, रोशनी जैन, अथर्व देउस्कर, समीक्षा मचाले, अमोल बारसकर, आदेश जैन बरया, रूपाली देउस्कर ने देशभक्ति पर गीत प्रस्तुत किए. समारोह का संचालन स्वाति तुपकर ने किया.