– नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ लाइफ इंश्योरेंस वर्कर्स विदर्भ क्षेत्र इकाई नागपुर ने इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया.
नागपूर :- भारतीय जीवन बीमा निगम, भारतीय मजदूर संघ की औद्यागिक इकाई NOLIW का अखिल भारतीय त्रेवार्षिक सम्मेलन कल डॉ. हेडगेवार स्मारक समिती के महर्षि व्यास सभागृह, रेशीमबाग नागपुर में संपन्न हुआ।
मंचपर नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ लाइफ इंश्योरेंस वर्कर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल गिरी इनके अध्यक्षता में हुई सम्मेलन उद् घाटक एवं प्रमुख वक्ता भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या, विशेष अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक अरविंद कुकडे, प्रमुख अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री रवींद्र हिंमते, राष्ट्रीय उपाध्यक्षा निता चोबे, नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ लाइफ इंश्योरेंस वर्कर्स के प्रभारी सोमेश विश्वास, अखिल भारतीय महामंत्री मिलिंद बल्लाल विराजमान थे.
सत्र का उद्घाटन हिरण्मय पण्ड्या के हाथों हुआ. इन्होंने भारतीय मजदूर संघ की कार्यप्रणाली एवं बीमा उद्योग की चुनौतियों पर मार्गदर्शन किया. इस सत्र में बी.एम.एस. के अखिल भारतीय महासचिव रवीन्द्र हिमते संगठन की एकता, संगठन में विश्वास और बीमा उद्योग में वेतन वृध्दी के भारतीय मजदुर संघ के प्रयासो की बात की.
सत्र में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई और कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गये. नई कार्यकारिणी का चुनाव, महामंत्री प्रतिवेदन और पिछले तीन साल के संचित खर्च की रिपोर्ट पेश की गई.
भामस की अखिल भारतीय उपाध्यक्ष निता चोबे ने महिलाओं का मार्गदर्शन किया. महिला सत्र में अनेक महिलाओं ने संगठन में महिलाओं के कार्य एवं महिला कर्मचारियों की समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किये।
सत्र के दूसरे दिन 20 फरवरी को सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक अरविंद कुकडे का संबोधन हुआ. डॉ. हेडगेवार स्मृति भवन के पवित्र परिसर में आयोजित इस सम्मेलन को बड़ी संख्या में उपस्थित सदस्यों ने सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। समारोह में एलआईसी के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे.
बैठक का समापन नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपाल गिरि ने महासचिव शिल्पा ओक एवं नई कार्यकारिणी को बधाई देकर किया गया। नीतू शर्मा और उज्वला चाटी ने महिला प्रमुख की भूमिका निभाई.
कार्यक्रम का कुशल संचालन वर्षा पटवर्धन ने किया। प्रास्ताविक मिलिंद बल्लाल ने किया. अध्यक्षिय भाषण और आभार प्रदर्शन गोपाल गिरी ने माना.