नागपुर और सावनेर के कबड्डी स्पर्धा खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम…
सावनेर: सहकार महर्षि स्व बाबासाहेब केदार स्मृति पित्यर्थ तत्वावधान में तीन दिवसीय विदर्भ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रेमियों की मांग पर सावनेर कलमेश्वर विधानसभा युवा कांग्रेस की ओर से तीन दिवसीय विदर्भ स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट में आयोजित कबड्डी प्रति योगिता के लिए विजेता को सुनील केदार,पूर्व कँबीनेट मंत्री इनके हस्ते पुरस्कार का वितरण किया गया इस अवसर पर शिवसेना नागपुर जिला प्रमुख उत्तम कापसे, कैन ग्रुप के संचालक प्रेमचंद घोंगे व्यापारी संघ सचिव मनोज बसवार, युवा सेना नागपुर जिला सहप्रमुख प्रफुल्ल कापसे एवं नागरिकोकी उपस्थिती में पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ।
दि.16, 17 और 18 फरवरी 2024 को नगर परिषद हाई स्कूल के मैदान पर संपन्न इस कबड्डी टूर्नामेंट में सावनेर, काटोल, कलमेश्वर, नागपुर, अमरावती, छिंदवाड़ा, इंदौर आदि की लगभग 80 टीमों ने भाग लिया। 57 किलोग्राम वजन व ओपन मुकाबले संपन्न हुये। प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपये और प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपये होगा। 57 किलोग्राम वर्ग में पुरस्कार रु. प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये प्रदान किया गया ।
सहकार महर्षि बाबासाहब केदार की स्मृति में सावनेर विधानसभा युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार विजेता :- एकलव्य क्रीड़ा मंडल नागपुर, द्वितीय पुरस्कार विजेता :- रेंज पुलिस नागपुर, तृतीय पुरस्कार विजेता :- युवा मंच सौसर, 57 किलोग्राम में भी समूह विजेता 1) प्रथम पुरस्कार विजेता :- एकलव्य क्रिया मंडल नागपुर, 2) द्वितीय पुरस्कार विजेता :- आज़ाद क्रिया मंडल मानेगांव, तथा तृतीय एकता क्रिडा मंडल सवद्री विजेताओको राज्य के पूर्व मंत्री सुनील केदार ने पुरस्कृत किया।
इस भव्य कबड्डी टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर केन ग्रुप के संचालक प्रेम भोंगे, शिवसेना जिल्हा प्रमुख उत्तमभाऊ कापसे, प्रेमचंद सावजी,सावनेर व्यापारी संघ सचिव मनोज बसवार सावनेर के नगर सेवक सुनील चपेकार, नीलेश पटे, दिपक बसवार,बंडू दिवटे,शफीक सैय्यद, सावनेर तालुका मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष किशोर धुंडेले, पत्रकार तेजसिंह सावजी, दीपक कटारे, प्रो.योगेश पाटिल,डॉ अमित बाहेती, हरीश बरैया,डॉ.शिवम पुनयानी, डॉ.अजय मोंढे , पूर्व नगरसेवक लक्ष्मीकांत दिवटे, नीलेश पटे, सरपंच अमोल केने, प्रवीण झाडे, सोनू रावसाहेब और मुख्य आयोजक सावनेर कलमेश्वर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राजेश खंगारे एवं सह अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री सुनील केदार ने कहा कि कबड्डी मिट्टी से जुड़ा हुआ खेल है. इसमें सभी खिलाड़ियों को सहनशिलता, शक्ति और दृढ़ता का परिचय दिया जाता है, जो इसमें सफल होता है वह विजेता बनता है। इस तीन दिवसीय स्पर्धा में विजेता और उपविजेता के टीमों को बधाई, लेकिन हारने वाली टीमों का ढा़डस बंधाते हुए कहा की हमे थकना नहीं चाहिए और अपनी गलतियों पर ध्यान केंद्रित करके नए जोश के साथ आगामी प्रतियोगिता में शामिल होना चाहिए। क्योंकि हारते वही हैं जो खुदको हारा हुआ मानते हैं। इस स्पर्धा मे सावनेर और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ नागपुर, अमरावती, छिंदवाड़ा ,इंदौर और अन्य बड़े शहरोसे पधारे खिलाडियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
तीन दीन चले इस भव्य आयोजन का शहर तथा तहसील के कबड्डी प्रेमियों ने भरपूर आनंद लिया । इस कार्यकर्म को सफल बनाने में राजेश खंगारे,शैलेश हजारी,सौरभ साबले, मोहित बारस्कर, राहुल धोंगड़े, सचिन मोहोतकर, स्वप्निल महाजन, पंकज महंत महेश दहिहांडे,मनीष रुशिया,अजय महाजन ,रूपेश कमाले विजय बोरिवार, विनोद खंगारे , राहुल धांडोले, कपील खुबालकर, प्रणय भोंगाड़े, देवांशु बेलेकर, सौरभ भानखेड़े, शेखर घ्यार, सौरभ आढ़े,प्रशांत जोगी, योगेश चौधरी, लोकेश संभे, लोकेश सावरकर,आदि सहीत युवक काँग्रेस के सभी पदाधिकारीयो ने कड़ी मेहनत कर महत्वपूर्ण योगदान दिया।