डीआरएम कप अंतरविभागीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन

नागपुर :- साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन नागपुर द्वारा डीआरएम कप इंटर डिविजनल कैरम टूर्नामेंट 2023 का आयोजन कड़बी चौक स्थित मंगल मंडप ऑडिटोरियम में किया गया।

इस प्रतियोगिता में रेलवे के सभी विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में डबल वर्ग का फाइनल इंजीनियरिंग विभाग और कॉमर्शियल विभाग के बीच खेला गया। इसमें कॉमर्शियल विभाग से रोहन और नितिन कोतुलवार तथा इंजीनियरिंग विभाग से डी. शामिल हैं। लक्ष्मण मूर्ति और राम मनोज यादव के बीच मुकाबला हुआ. उसमें वाणिज्य विभाग ने खिताब जीता। इसी प्रकार, एकल प्रतियोगिता के फाइनल वाणिज्यिक और कार्यशाला वर्गों में आयोजित किए गए थे। इसमें व्यवसायिक वर्ग विजेता रहा।

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि सीनियर डीईई/जी प्रमोद कुमार शराफ, विश्वजीत डे मौजूद रहे। विजेताओं को डीआरएम कप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राधे शुक्ला, ए सरवटे, गुरभजन सिंह खोखर, श्रीकांत रॉय, अमित एंथोनी, साई कुमार चिंथला, संतोष कुमार, आरिफ खान, रेमंड फ्रांसिस, रितेश इनामुला मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

दीक्षाभूमी स्मारक समितीवर डॉ.राजेंद्र गवई यांची सचिवपदी निवड 

Wed Jul 12 , 2023
नागपूर :- आंतरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प.पु.डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक समितीच्या दि.१९ जुलै २३ रोजी संपन्न झालेल्या बैठकीत डॉ. राजेन्द्र गवई यांची सचिवपदी बहुमताने निवड झाली. समितीचे माजी सचिव डॉ.सुधीर फुलझेले यांनी त्यांच्या प्रकृतिच्या कारणामुळे सचिव पदाचा राजीनामा दिला होता. त्यावर आजच्या सभेमध्ये सविस्तर चर्चा होउन डॉ.सुधीर फुलझेले यांचा राजीनामा मंजूर करण्यात आला. सचिव पदासाठी डॉ.राजेन्द्र गवई यांचे नाव डॉ.प्रदीप आगलावे यांनी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!