संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी :- दिनांक २४/०५/२०२३ को नगर परिषद कामठी के सहयोग से तंजीम खादीमुल हुज्जाज विदर्भ कामठी द्वारा हाजियों को पोलियो व दिमागी बुखार का टीकाकरण करने के उद्देश से शहीद स्मारक कामठी में एक शिविर का आयोजन किया गया। भारत सरकार द्वारा ये दोनो टीके हाजियों को लगवाना अनिवार्य है।
इस शिविर में लगभग १६० हाजियों ने टीका लगवाया। शिविर का सफल आयोजन करने में नगर परिषद कामठी की वैधकीय अधिकारी डॉक्टर शबनम खानूनी का भरपूर सहयोग रहा। डॉक्टर शबनम ने अपनी टीम के साथ हाजियों का टीकाकरण किया।इस अवसर पर हाजियों को हेल्थ कार्ड भी दिए गए।
हेल्थ कार्ड हाजियों को अपने साथ पूरी यात्रा के दौरान रखना अतिआवश्यक है। शिविर के सफल आयोजन के लिए सचिव जावेद अख्तर ने डॉक्टर शबनम का आभार माना।शिविर को सफल बनाने में तंजीम के अध्यक्ष हाजी रशीद, सचिव अब्दुल मतीन, सचिव जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष शमीम अख्तर, महमूद अख्तर,नासिर अहमद इकरार अहमद व तंजीम के अन्य सदस्यों ने प्रयत्न किया।