मृतक के परिजनो को एक करोड़ रुपये की सहायता निधी प्रदान की जानें की मांग

– राहुल मृत्यू प्रकरण में राष्ट्रवादी कॉंग्रेसने मुख्यमंत्री को भेजा निवेदन

कन्हान:-  राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के नागपूर जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर भीमटे ने राहुल सलामें के मृत्यू प्रकरण के संदर्भ में नागपूर जिला ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री व निवेदन प्रस्तुत कर दोषी अधिकारियो एवं कर्मचारीयो पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। प्रसिद्धी पत्रक में कहा गया है कि नागपूर जिला ग्रामीण की अपराध शाखा ने जांच के नाम पर दोषी व्यक्ती नही होने पर भी उससे मारपिट प्रताडना दी गई जिससे उसकी मौत हो गई. दुसरी और निवेदन मे यह मांग की गई है.कि अपराध शाखा के क्षेत्रीय अधिकारीयो एवं अवैध धंधो में व्याप्त अपराधिक तत्वो के बीच बातचीत की जानकारी उनके मोबाईल सी. डी. आर. के तहत निकाल कर उनकी संदिग्ध भूमिका की जांच की जय अपराधिक तत्त्व से मिल रही मोठी रक्कम लेन देन का पर्दाफाश होगा एवं क्षेत्र में गुंडागर्दी बढ़ाने के प्रयास प्रयास को कोन बल दे रहा है इसकी सबब जानकारी उपलब्ध होगी । निवेदन में यह दर्शाया गया है कि संविधानिक प्रक्रिया में 24 घंटे के भीतर मृत व्यक्ती केशव को अंतिम संस्कार किया जाना चाहिये जबकि शव को 36 से 40 घंटे होने के बाद भी प्रशासन मृत्यू युवक के शव को परिजनो को सोपा नही जाना संविधानिक प्रक्रिया का माखौल उड़ाया जाने जैसे प्रतीत हो रहा है।

निवेदन में मांग की गई है की मृतक के परिजनो को एक करोड़ रुपये की सहायता निधी प्रदान की जाये एवं परिवार के एक व्यक्ती को सरकारी नोकरी प्रदान की जाये। निवेदन की प्रतिलिपीया विशेष पोलीस महानिरीक्षक नागपूर परिक्षेत्र नागपूर, पोलीस महासंचालक मुंबई, राष्ट्रीय मानव विकास आयोग मुंबई,एस. एसटी आयोग मुंबई,गृहमंत्री महाराष्ट्र राज्य को भेजा गया. प्रतिनिधी मंडल में सर्वश्री चेतन मेश्राम, पंकज रामटेके, प्रवीण सोनेकर, प्रमोद चनकापुरे, मनोज गोंडाने इत्यादी प्रमुखता से उपस्थित थे।

@ फाईल फोटो

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पूर्व नागपूर में दिव्यांगजन के लिये देश के एकमात्र “अनुभूती एनक्लूझिव्ह पार्क” का भूमिपूजन

Mon Feb 20 , 2023
नागपूर : पूर्व नागपूर के सूर्यनगर में शहर के दिव्यांग नागरीको के लिये “अनुभूती एनक्लूझिव्ह पार्क” का भूमिपूजन सोमवार 20 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हस्ते उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुळे, आमदार कृष्णा खोपडे इनकी प्रमुख उपस्थिती में संपन्न होगा I विधायक कृष्णा खोपडे ने बताया की, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!