यौमे आशूरा (मोहर्रम) पर आज विशाल ताजियों के साथ निकलेगा मातमी जुलूस

संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी 

कामठी :-हजरत मोहम्मद (स,अ,व) के नवासे हजरत ईमाम हुसैन (अ,स) और उनके 72 साथियों की कर्बला (ईराक) की धरती पर यादगार शहादत की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम का मुख्य जुलूस 29 जुलाई को ईमाम हुसैन और 72 साथियो की शहादत के दिन यौमे आशूरा के अवसर पर हुसैनाबाद इमाम बाड़ा हैदरी चौक से सुबह 10 बजे विशाल ताजियों के साथ जुलसे अजा निकलेगा। यौमे आशूरा मोहर्रम पर सुबह 8 बजे आमाले आशूरा हैदरी जामा मस्जिद में अदा किया जायेगा और आमाले आशूरा के तुरंत बाद इमाम बाडे में मजलिस अजा होगी मजलिस के तुरंत बाद जुलेसे मातम निकलेगा इस जुलूस के हैदरी चौक पर पहुंचने के साथ ही विभिन्न घरों में स्थापित ताजिये, अलमे मुबारक और हैदर हाजी मरहूम के घर से जुलजेना निकलकर मुख्य जुलूस में शामिल होगा। जुलूस में विभिन्न संगठनों और निजी तौर पर शरबत, खिचड़ी, शीतल जल आदि का वितरण किया जायेगा। यह जुलूस मेन रोड होता हुआ दोपहर 2 बजे जूनी कामठी पुलिस स्टेशन पहुंचेगा जहां मौलाना शबीह अहसन काजमी करबला की घटना पर आधारित तकरीर करेंगे। तकरीर के फौरन बाद तलवारों और जंजीरों से मातम होगा। जुलूस मातम करता, नौहा पढता भाजीमंडी होता हुआ कर्बला नदी (गाड़ेघाट) पहुंचकर रात 8 बजे वापस हैदरी मस्जिद परिसर पर समाप्त होगा। फिर शामे गरीबां की मजलिस होगी। इसी के साथ मोहर्रम का मुख्य कार्यक्रम समाप्त होगा परंतू आने वाले दो माह तक मोहर्रम के कार्यक्रम शुरू रहेगे। सभी कार्यक्रम में शामिल होने की अपील धार्मिक संस्था शिया असना असरी के अध्यक्ष कल्बे हसन जाफरी, सचिव इसरारूल हसन सहित सभी सदस्यों ने की है। जुलूस में मर्सिया ख्वानी मसाहेब अली खतीब व हमनवा और नवाब मुजफ्फर अली व फोरात हुसैन, अजहर हुसैन आदी करेंगे। इसके साथ ही शहर व ग्रामीण भागों में अलग-अलग समुदाय के लोग भी अपने स्तर पर इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए सवारी उठाने के साथ ही अलाव पर चलना अनेक दरगाहों पर तकरीर, अनेक स्थानों पर शरबत, खिचड़ी का वितरण कार्यक्रम जारी है। कामठी में मोहर्रम कार्यक्रम देखने दूर-दूर से लाेग आते हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अपघातात जख्मी माकडाचा केला उपचार

Sat Jul 29 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कन्हान :- कांद्री च्या राष्ट्रीय महामार्गावर अपघातात जख्मी माकडाचे जागरूक नागरिकांच्या समयसुचकतेने वाईल्ड अनिमल एण्ड नेचर रेस्क्यु बहुद्देशीय संस्था कन्हान च्या पथकास माहिती दिल्याने वन विभागाच्या मदतीने माकडाच्या जख्मेचा वेळीच उपचार हो़ऊन वन्य प्राण्याचे संरक्षण करण्यात आले. कांद्री सिथित राष्ट्रीय महामार्ग वर एका माकडाला एका चार चाकी वाहनांची धड़क लागल्याने जख्मी झाला तर लोकांनी त्याला जख्मी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!