सुविधा नहीं मिलने पर युवकों ने हॉटल में मचाया हंगामा, कि तोड फोड, 31 की रात को हुआ तांडव, हॉटल मालक समेत इवेंट वालो पर हुई कारवाई

सौरभ पाटील, प्रतिनिधी

वाडी :- पुलिस स्टेशन अतंर्गत आने वाले सुराबर्डी रोड दुर्गधामना स्थित होटल डबलीन 88 में ३१ की रात करीब 12 बजे कुछ युवकों ने हंगामा मचाने से क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ हैं၊

प्राप्त जानकारी अनुसार होटल डबलिन 88 में शनिवार रात 12:15 के दौरान कुछ युवकों ने सुविधाओ से असंतुष्टी पाने पर हंगामा मचाया၊बताया जाता हैं डबलीन हॉटल में हमेशा इंवेन्ट द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं परंतु हमेशा से ही व्यवस्थापक द्वारा ग्राहको के सुविधा पर नजर अंदाज किया जाता हैं၊ ऐसी ही घटना शनिवार को भी हुई थी इवेंट मैनेजमेंट द्वारा ग्राहकों को हजार एवं दो हजार के कूपन दिलाए गए जिसमें लिकर तथा फूड का देना अनिवार्य था၊ लिकर तथा फूड की कमतर्ता होने से व बढती ग्राहकों की ज्यादा संख्या होने के कारण व्यवस्थापको की असुविधा हुई၊ जिससे मौजुद युवकों ने तांदव शुरु कर दिया၊

युवकगण ज्यादा संख्या में मौजुद होने से मेनेजमेंट की असुविधा हुई जिससे माहोल बिगड गया था၊ जानकारी पुलिस को दि गई၊ तुरंत मौके पर पीआय प्रदीप रायन्नवार दलबल के साथ पहुंचे और डीजे को बंद कराया तब जाकर मामला शांत हुआ၊ हॉटल मालक मुकेश सिंग ने बताया की इवेंट वालो की गलती से यह हंगामा हुआ हैं तथा तोड फोड करने वालो को सिसीटीव्ही से ढूंढकर सक्त कारवाई करने की मांग की हैंI बताया जाता है की यह कार्यक्रम की अनुमती पुलिस आयुक्त द्वारा दि गई थी၊वाडी क्षेत्र में होटल ‘डबलिन 88’ का मालिक है और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘आइकोनिक सॉल्यूशन’ का मालिक है, इन्होने अपने स्वयं के आर्थिक लाभ के लिए होटल में नए साल का स्वागत करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया।

होटल की उपलब्ध क्षमता से अधिक ग्राहकों को कार्यक्रम स्थल में घुसने दिया और उन्हें भोजन उपलब्ध कराया तथा शराब की सुविधा उपलब्ध नहीं कराने के कारण उस स्थान पर एकत्रित कुछ ग्राहक अवैध गिरोह का हिस्सा बन गये और तोड़फोड़ एवं हंगामा कीया. साथ ही जब ग्राहकों ने आयोजकों से पैसे वापस मांगे तो आयोजकों ने ग्राहकों को धक्का देकर पीटा. साथ ही आयोजकों ने पुलिस द्वारा दिए गए नोटिस की अनदेखी करते हुए आयोजन के लिए आवश्यक पार्किंग उपलब्ध नही कराई. सुरक्षा और अन्य सुरक्षा के लिए पर्याप्त जनशक्ति का उपयोग किए बिना आवश्यक सावधानी नहीं बरतने के लिए कलम 143, 147, 149, 427, 160, 188,सहकलम 135 अनुसार हॉटल मालक आरोपी मुकेश कुमार विजेंद्र सिंग रा. रचना सयनतारा फेस -2 हजारीपाहाड गिट्टीखदान नागपूर ,निखिल सुहास नाईक रा.नागपूर , इवेंट मेनेजमेंट के शिव संतोष वडेट्टीवार रा. प्लॉट न.09 चिटणवीस नगर रमना मारोती जवळ नागपूर ,आमिन वल्द नफिस खान रा. प्लॉट न 44 जाफरनगर गिट्टीखदान नागपूर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया၊

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

भिम सेना द्वारा शौर्य सेना रैली आयोजित , विजय शोर्य दिन उत्साह में मनाया

Mon Jan 2 , 2023
सौरभ पाटील, प्रतिनिधी  वाडी :- भीम सेना द्वारा शौर्य दिन उत्साह में मनाया गया၊ 1 जानेवारी को जिला अध्यक्ष नागपुर ग्रामीण रोशन सोमकुवर द्वारा रैली का आयोजन किया गया था၊ सैकड़ों संख्या में उपस्थित उपासक उपासिकों में यह रैली निकाली गई၊ रैली की शुरुआत काटोल बायपास रोड, ते आंबेडकर नगर, चंद्रमणी चौक,रमाबाई चौक येथून बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक पर बाबासाहाब तथा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!