ओला टैक्सी चालक की कार में मौत?

– घटना स्थल पर खड़ी एम्बुलेंस और पुलिस की लापरवाही सामने आयी

नागपूर :- दिनांक 14.7.2023 को बजाज नगर थानांतर्गत डाॅ बाबासाहब आंबेडकर महाविद्यालय के सामने मेट्रो कार्यालय के पास एक ओला टैक्सी चालक प्रशांत पिसाळ अपनी कार क्रमांक MH 49 AT 3117 में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला.

लगभग 4 बजे के दौरान विदर्भ एप बेस्ड टैक्सी युनियन के दीपक साने को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने घटना स्थल पर खड़ी एम्बुलेंस के स्टाफ को पीड़ित को अस्पताल ले जाने का कहने पर स्टाफ ने मना करने पर साने ने 108 नंबर पर फोन करके डाॅक्टर से खड़ी एंबुलेंस के स्टाफ से बात करने पर एंबुलेंस का स्टाफ पीड़ित को अस्पताल ले जाने पर राजी हुआ.

पीड़ित घटना स्थल पर दो ढाई घंटे पड़े रहा.घटना स्थल पर पुलिस भी पीड़ित की तुरंत में मदद करते हुए दिखाई नहीं दे रही थी.

पीड़ित की मृत्यु हुई या नहीं इस बात पर खड़ी एम्बुलेंस के स्टाफ और पुलिस ने सटीक जानकारी नहीं दी.

कृपया इस घटना की अधिक जानकारी के लिए संबंधित विभागों से संपर्क करें!

( 108 नंबर पर फोन करके दीपक साने के साथ डाॅक्टर के साथ बातचीत की ऑडियो रिकार्डिंग और फोटो संलग्न हैं .)

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

भारतीय टपाल विभाग, पुणे तर्फे ’महिला सन्मान बचतपत्र विशेष मोहीम’ आणि ‘महादेव कोळी आदिवासी समूह’ या विषयावरील विशेष पाकिटाचे अनावरण

Sat Jul 15 , 2023
खासदार प्रकाश जावडेकर यांच्या हस्ते महिला सन्मान बचतपत्र धारक महिला ग्राहकांचे तसेच उत्कृष्ठ वैयक्तिक कामगिरी करणाऱ्या अधिकारी – कर्मचारी वर्गाचे कौतुक तीन दिवसात 10 हजाराहून अधिक बचतपत्र खाती उघडण्याचा पूर्व विभाग पुणे टपाल कार्यालयाचा विक्रम पुणे :- पुणे शहर टपाल विभागातर्फे आज “महिला सन्मान बचत पत्र” (MSSC) खाते उघडण्याच्या मोहिमेत विशेष कामगिरी करणाऱ्या कर्मचाऱ्यांचा सत्कार सोहळा आयोजित करण्यात आला होता. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com