NVCC द्वारा रविवार 9 फरवरी 2025 को व्यापारियों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

नागपूर :-विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स राष्ट्रीय द्वारा समय-समय पर व्यापारियों के लिए व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ मनोरंजन व स्वास्थ्य हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी के तहत चेंबर द्वारा बैद्यनाथ चैक स्थित अरिहंत मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पीटल के सहयोग से आगामी रविवार 9 फरवरी 2025 को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक व्यापारियों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में डायबिटीज, बी.पी., हृदय रोग, नेत्र रोग, दंत चिकित्सा, बोर्नमेरो आदि अनेक शारीरिक रोगो की सामान्य जाँच की जाएगी।

चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा व सचिव सचिन पुनियानी नें चेंबर के पुर्व अध्यक्षों, कार्यकारिणी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों, चेंबर के संलग्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों व चेंबर के सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर इस स्वास्थ्य जाँच शिविर का लाभ लेने का निवेदन किया है।

इस स्वास्थ्य जाँच शिविर के आयोजन में चेंबर के उमेश पटेल,  धर्मेन्द्र आहुजा, हुसैन अजानी, राकेश गांधी, मधुर बंग व हरजीतसिंग बावेजा ने विशेष प्रयास व मेहनत कर रहे है।

उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सचिव सचिन पुनियानी ने दी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

नागपूर महानगरपालिका नागपूर (प्रवर्तन विभाग )अतिक्रमण निर्मूलन कारवाई

Fri Feb 7 , 2025
नागपूर :-म.न.पा प्रवर्तन विभाग मार्फत आज दिनांक 06.02.2025 रोजी लक्ष्मीनगर झोन क्र ०१ अंतर्गत पथक क्र.३, आणि पथक क्र.५ यांनी मिळुन संयुक्तरीत्या अतिक्रमण निर्मूलन कारवाई दुपारी 1:00 वाजेपासून ते सायंकाळी 9:00 वाजेपर्यंत कारवाई सुरू आहे .कारवाई मध्ये झोन कार्यालय ते रेडीसनब्लु हॉटेल चौक ते खामला रोडे ते जयताळा चौक ते त्रिमुर्ती नगर चौक ते प्रताप नगर चौक ते लक्ष्मीनगर चौक […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!