नागपूर :-विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स राष्ट्रीय द्वारा समय-समय पर व्यापारियों के लिए व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ मनोरंजन व स्वास्थ्य हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी के तहत चेंबर द्वारा बैद्यनाथ चैक स्थित अरिहंत मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पीटल के सहयोग से आगामी रविवार 9 फरवरी 2025 को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक व्यापारियों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में डायबिटीज, बी.पी., हृदय रोग, नेत्र रोग, दंत चिकित्सा, बोर्नमेरो आदि अनेक शारीरिक रोगो की सामान्य जाँच की जाएगी।
चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा व सचिव सचिन पुनियानी नें चेंबर के पुर्व अध्यक्षों, कार्यकारिणी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों, चेंबर के संलग्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों व चेंबर के सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर इस स्वास्थ्य जाँच शिविर का लाभ लेने का निवेदन किया है।
इस स्वास्थ्य जाँच शिविर के आयोजन में चेंबर के उमेश पटेल, धर्मेन्द्र आहुजा, हुसैन अजानी, राकेश गांधी, मधुर बंग व हरजीतसिंग बावेजा ने विशेष प्रयास व मेहनत कर रहे है।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सचिव सचिन पुनियानी ने दी।