अब RSS मुख्यालय पर ड्रोन उड़ाना, तस्वीरें व वीडियो लेना प्रतिबंधित, पुलिस ने इस कारण लिया फैसला 

नागपुर :- लोकसभा चुनाव 2024 की आहट के बीच नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। RSS मुख्यालय को संभावित खतरे का हवाला देते हुए पुलिस की ओर से परिसर की फोटो लेने, ड्रोन उड़ाने और मुख्यालय की वीडियो बनाने पर बैन लगा दिया गया है।

पुलिस का ये फैसला 28 मार्च 2024 तक के लिए लागू किया गया है। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला और क्यों लिया गया है ऐसा फैसला।

संभावित खतरा पैदा हो सकता है

नागपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त अस्वती दोर्जे ने इस मामले में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 (1) (3) के तहत रविवार को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि कि आरएसएस मुख्यालय होटल, लॉज और कोचिंग कक्षाओं से घिरे घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है। इस कारण आसपास से गुजरने वाले व्यक्ति यहां कि तस्वीरें ले सकते हैं या वीडियो बना सकते हैं या ड्रोन वीडियोग्राफी कर सकते हैं। इस कारण से मुख्यालय के लिए संभावित खतरा पैदा हो सकता है।

उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी

पुलिस की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि आरएसएस मुख्यालय क्षेत्र में वीडियो या ड्रोन से तस्वीरें लेने पर रोक लगाया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों को भारतीय दंड संहिता दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि यह आदेश इस साल 29 जनवरी से 28 मार्च तक प्रभावी रहेगा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

ज्ञानसूर्य चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन

Mon Jan 29 , 2024
– सैकड़ों बच्चो ने लिया भाग नागपुर :- आरोही यूथ क्लब, नागपुर व कास्ट्राईब भूमि अभिलेख कर्मचारी संघटना, महाराष्ट्र राज्य के संयुक्त तत्वावधान में ज्ञानसूर्य भव्य निशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन पूर्व नगरसेवक व आरोही यूथ क्लब के अध्यक्ष संदीप सहारे के नेतृत्व में लश्करीबाग उद्यान, आवले बाबू चौक, नागपुर में किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com