आम आदमी के बजट में होंगे इलेक्ट्रिक वाहन, गडकरी ने कर दी ये घोषणा

नई दिल्ली : देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles in India) पर ज्यादा जोर दे रही है. इसी के चलते पुराने डीजल-पेट्रोल वाहनों को जब्त भी किया जा रहा है. लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों की कीतम ज्यादा होने  के चलते इनकी खरीददारी सिर्फ हाई क्लास लोग ही कर रहे हैं. समस्या को देखते हुए सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी अब इलेक्ट्रिक वाहनों को आम आदमी की पहुंच में लाने की घोषणा की है. जिससे इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को पंख लगने के साथ-साथ नए साल में वाहनों की बिक्री भी जोर पकड़ेगी.

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स और FY 21 एजीएम के सालाना सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की लागत उस स्तर पर आ जाएगी जो उनके पेट्रोल वेरिएंट के बराबर होगी. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ईवी चार्जिंग सुविधाओं का विस्तार करने के लिए काम कर रही है. गडकरी ने आगे कहा कि हम 2023 तक इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार में क्रांति लाने का काम करेंगे. इसके चलते सरकार प्रमुख राजमार्गों पर 600 से ज्यादा चार्जिंग पॅाइंट स्थापित कर रही है.

सस्ती होगी पर किमी लागत 

परिवहन मंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रति किमी लागत पेट्रोल-डीजल में आधी से भी कम होगी. जिसके चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की काफी खरीददारी होने वाली है. उन्होने कहा कि कुछ इलेक्ट्रिक वाहन महज 1 रूपया प्रति किमी की दर से भी यात्रा कराएंगे. बस कुछ ही दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल व डीजल वाहनों की तरह ही आम आदमी के बजट में होगी

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

कोराडी पावर प्लांट के 3 अधिकारियों पर अन्यायपूर्वक निलंबन से खलबली

Tue Nov 30 , 2021
कोयला परिवहन घोटाले की घटना खापरखेडा थाना क्षेत्र की है नागपूर – कोराडी पावर प्लांट के लिए आयतित कोयला परिवहन घोटाले मामले मे निर्दोष 3 अधिकारियों को निलंबन करवा की गयी है, यह पक्षपात एवं भेदभाव पूर्ण कार्यवाई महानिर्मिती के खनिक कर्म निदेशक पुरुषोत्तम जाधव की अध्यक्षता मे गठित जांच समिति ने मामले की निष्पक्ष व सूक्ष्म जांचपडताल किये बिना […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com