मोदी सरनेम विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राहुल ही नहीं, कांग्रेस की लॉटरी लगी है
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि जब तक राहुल गांधी की अपील का निपटारा नहीं हो जाता है तब तक उनकी दोष सिद्ध होने पर रोक लगी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद बिहार में चल रहे केस में भी राहुल को कानूनी मदद मिल सकती है। इसके साथ ही राहुल गांधी के दोबारा संसद में लौटने का रास्ता भी साफ हो गया है। 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना भी बरकरार है। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद राजनीतिक तौर पर राहुल गांधी, कांग्रेस और विपक्षी I.N.D.I.A को भी नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने का मौका मिल गया है। हालांकि अभी यह याद रखना जरूरी है कि अभी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को मोदी सरनेम केस में बरी नहीं किया गया है। सुप्रीम कोर्ट में निचली अदालत और हाई कोर्ट के फैसले पर अंतिम निर्णय आना बाकी है।