आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब की नई कार्यकारिणी गठित

– अध्यक्ष मीरा चौरसिया सहित पदाधिकारी का पदग्रहण एवं हल्दी कुमकुम कार्यक्रम संपन्न

नागपुर :- आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब नागपुर अपने सातवें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।नई अध्यक्षा मीरा राकेश चौरसिया के साथ नई कार्यकारिणी का आदर्श चौरसिया लेडिस क्लब की संस्थापिका सरिता विजय चौरसिया के मार्गदर्शन में और क्लब की पूर्व अध्यक्ष अनुराधा नरेंद्र चौरसिया की अध्यक्षता में पदग्रहण हुआ। उनके साथ इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष शर्मिला गगन चौरसिया सक्रिय रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम में 2024 की अध्यक्ष अनुराधा नरेंद्र चौरसिया ने अपने कार्यकाल में समय हुए कार्यक्रम का विवरण दिया। मीरा राकेश चौरसिया ने आने वाले समय में होने वाले कार्यक्रम का भी विवरण दिया। इसके बाद विधिवत तरीके से माला पहनाकर टीम का इंस्टालेशन हुआ ।

*नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी:* नई कार्य करिणी कें पदाधिकारी में अध्यक्ष मीरा राकेश चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्षा बरखा विनीत चौरसिया, उपाध्यक्ष कीर्ती जितेंद्र चौरसिया, सारिका रोहित चौरसिया, स्वाती अर्पण चौरसिया, शिल्पा मनीष चौरसिया, कोषाध्यक्ष इंदिरा शैलेश चौरसिया, सह -कोषाध्यक्ष दिपा दीपक चौरसिया, सचिव नेहा मुकेश चौरसिया, सह सचिव मुक्त अनुज चौरसिया, निर्देशिका अनीता अविनाश चौरसिया, कमलेश दीपक चौरसिया, कल्पित राजकुमार चौरसिया, का समावेश है । आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब नागपुर की नई कार्यकारिणी की सचिव नेहा मुकेश चौरसिया, मीरा राकेश चौरसिया सहित सभी का स्वागत किया गया । क्लब की सदस्य सखियों को दिए उपहार इसके बाद सभी कोर टीम मेंबर्स ने इंस्टॉलेशन कार्यक्रम में साथ हल्दी कुमकुम और उखाणे का प्रोग्राम भी रखा गया था । सभी महिलाओं को हल्दी कुमकुम के साथ वान भी दिया गया । साथी क्लब की समस्त सदस्य सखियों को ऊपर देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना से की गई थी । समापन आभार प्रदर्शन सचिव नेहा मुकेश चौरसिया द्वारा किया गया । सभी महिलाओं ने इन कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

ॲरोबिक्स अँड फिटनेसमध्ये एएसव्ही, यूटी चमू प्रथम - खासदार क्रीडा महोत्सव ॲरोबिक्स अँड फिटनेस स्पर्धा

Thu Jan 30 , 2025
नागपूर :- केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी यांच्या संकल्पनेतून साकार झालेल्या खासदार क्रीडा महोत्सवातील ॲरोबिक्स अँड फिटनेस स्पर्धेमध्ये मेगा आणि टिम इव्हेंटमध्ये एएसव्ही चमू आणि यूटी चमूने प्रथम क्रमांक पटकाविला. नरेंद्र नगर येथील लक्षवेध मैदानात ही स्पर्धा पार पडली. मेगा इव्हेंट प्रकारात १० वर्षाखालील वयोगटात एएसव्ही चमूने प्रथम क्रमांक पटकाविला. या स्पर्धेत पँथर चमूने दुसरे आणि एसओएस चमूने तिसरे स्थान पटकाविले. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!