– बेलिशॉप प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर में हुआ आयोजन
नागपुर :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कॉलोनी, बेलिशॉप मोतीबाग, कांमठी रोड स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में शारदीय नवरात्र उत्सव की शुरुवात निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर से की गई। मंदिर परिसर में सुबह 11 बजे मोहता परिवार द्वारा माताजी की अखंड ज्योत जगाई गई। तत्पश्चात हवन, पूजन, आरती व कन्या पूजन भी किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मंदिर परिसर में करीब 451 परिवारों ने मनोकामना अखंड ज्योत जगाई। नवरात्र उत्सव के अवसर पर स्व. भानुताई गडकरी ग्रामीण विकास संस्था के माध्यम से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपनी आंख की जांच करवाई व 100 रुपए में चश्मा प्राप्त किया। इस आयोजन हेतु पूर्व नगरसेवक सरदार नवनीत सिंग तुली व सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश इलमे का सहयोग प्राप्त हुआ।
साथ ही भवानी जस मंडल द्वारा माताजी की सुंदर भेंटे प्रस्तुत की गई।
नवरात्र उत्सव के अंतर्गत सोमवार 16 तारीख को सुबह 10.30 से 4 बजे तक आयुष्यमान कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाया गया है। मंदिर में नित्य आरती पूजन सुबह 9 बजे व शाम की आरती रात 7.30 बजे होगी। शनिवार 22 अक्टूबर को महाअष्टमी के अवसर पर हवन, कन्या पूजन होगा। नवमी को सुबह 11 से 3 बजे तक घट विसर्जन होगा। उसी दिन महाप्रसाद भी रखा गया है दोपहर 1 से 3 बजे तक।
कार्यक्रम की सफलतार्थ नवरात्र उत्सव समिति व शिव मंदिर के सभी सदस्य व परिसर के सभी श्रद्धालु प्रयासरत है।