सामाजिक कार्यों से हुई नवरात्र उत्सव की शुरुवात

– बेलिशॉप प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर में हुआ आयोजन

नागपुर :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कॉलोनी, बेलिशॉप मोतीबाग, कांमठी रोड स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में शारदीय नवरात्र उत्सव की शुरुवात निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर से की गई। मंदिर परिसर में सुबह 11 बजे मोहता परिवार द्वारा माताजी की अखंड ज्योत जगाई गई। तत्पश्चात हवन, पूजन, आरती व कन्या पूजन भी किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मंदिर परिसर में करीब 451 परिवारों ने मनोकामना अखंड ज्योत जगाई। नवरात्र उत्सव के अवसर पर स्व. भानुताई गडकरी ग्रामीण विकास संस्था के माध्यम से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपनी आंख की जांच करवाई व 100 रुपए में चश्मा प्राप्त किया। इस आयोजन हेतु पूर्व नगरसेवक सरदार नवनीत सिंग तुली व सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश इलमे का सहयोग प्राप्त हुआ।

साथ ही भवानी जस मंडल द्वारा माताजी की सुंदर भेंटे प्रस्तुत की गई।

नवरात्र उत्सव के अंतर्गत सोमवार 16 तारीख को सुबह 10.30 से 4 बजे तक आयुष्यमान कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाया गया है। मंदिर में नित्य आरती पूजन सुबह 9 बजे व शाम की आरती रात 7.30 बजे होगी। शनिवार 22 अक्टूबर को महाअष्टमी के अवसर पर हवन, कन्या पूजन होगा। नवमी को सुबह 11 से 3 बजे तक घट विसर्जन होगा। उसी दिन महाप्रसाद भी रखा गया है दोपहर 1 से 3 बजे तक।

कार्यक्रम की सफलतार्थ नवरात्र उत्सव समिति व शिव मंदिर के सभी सदस्य व परिसर के सभी श्रद्धालु प्रयासरत है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

विदर्भातील 57 लाखावर वीजग्राहकांनी केली मोबाईल क्रमांकाची नोंदणी

Mon Oct 16 , 2023
नागपूर :- ग्राहक सुविधांचा लाभ घेण्यासाठी महावितरणच्या नागपूर प्रादेशिक कार्यालयांतर्गत असलेल्या विदर्भातील अकराही जिल्ह्यातील तब्बल 57 लाख 9 हजार 357 वीजग्राहकांनी स्वतःच्या मोबाईल क्रमांकाची महावितरणकडे नोंदणी केली असून एकूण वीज ग्राहकांच्या तुलनेत ही टक्केवारी 91.13 टक्के आहे. यात नागपूर परिमंडलातील सर्वाधिक 17 लाख 49 हजार 415 ग्राहकांनी आपल्या मोबाईल क्रमांकाची नोंद केली आहे. नागपूर पाठोपाठ अमरावती परिमंडलातील 12 लाख 84 […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!