राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल नागपुर शहर ने उप जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन।

शहर में हो रही स्टैंप पेपर की कालाबाजारी को रोकने की मांग अमित दुबे।

नागपूर :-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मीडिया सेल नागपुर शहर जिल्हाध्यक्ष अमित दुबे के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने नागपुर शहर के उप जिलाधिकारी विजया बनकर इन्हें शहर में हो रही स्टैंप पेपर विक्रेता द्वारा स्टैंप पेपर की कालाबाजारी को तुरंत रोकने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा जिल्हाध्यक्ष अमित दुबे ने बनकर को बताया की हमेशा की तरह नागपुर शहर में कोर्ट परिसर व जिला कार्यालय यहां हर रोज हजारों लोगों का आना जाना होता है कोई एफिडेविट बनाने आता है तो कोई स्टैंप पेपर खरीदी के लिए आता हैं जिसमें विद्यार्थीयो, व्यवसायी, पालकगन, इत्यादियो का समावेश होता है जो कि पिछले साल से कोरोना महामारी ने संपूर्ण देश मे तबाही मचा के रखी है लोगो का दैनिक जिवन व आर्थिक स्थिति कमजोर होने के साथ साथ टुटकर अब निचले स्तर के कगार पे है अब हालत थोड़े बहुत सामान्य होने पर शहर में लॉकडाउन मे जनता को थोडी छुट देकर उसकी एक निश्चित समय अवधि भी तय की गई है लेकिन विक्रेता व कुछ असामाजिक तत्वों के ऐसे लोग है जिन्हें आम लोगो की आर्थिक स्थिति से कोई भी लेना देना नहीं है ऐसे नाजुक स्थिति में भी जिला कार्यालय के परिसर के आसपास स्टेंप पेपर खरीदी करने आने जाने वाले लोगो को खुलेआम लूटा जा रहा है ₹100 का स्टैंप पेपर ₹500 और ₹500 का 1000 रुपये मे ऐसे दो गुनी कीमत मे बेचकर खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है जैसे उन्हे प्रशासन या कानून का डर ही नहीं है बल्कि इस प्रकार की लुटमारी से वहा आने वाले लोग इस बात से काफी नाराज और असंतुष्ट है मगर मजबूरी में खुद की जरूरत को देखकर वह लोग चुपचाप हो जाते हैं उसी बात का फायदा उठाकर विक्रेता और असामाजिक तत्वों के लोगो के हौसले दिन ब दिन बुलंद हो रहे और वे खुलेआम स्टैंप पेपर की अवैध वसूली कर आम जनता को लूट रहे हैं जो कि कानूनन अपराध है इस बात का राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल नागपुर शहर की और से निषेध किया गया और उपजिलाधिकारी से संपर्क कर तकरीबन आधे घंटे तक जिल्हाध्यक्ष अमित दुबे व उनके शिष्टमंडल ने चर्चा कर दोषियों पर कडी से कडी कानूनी कार्यवाही करते हुवे स्टैंप पेपर की कालाबाजारी पे तुरंत रोक लगाने की मांग की है ताकी भविष्य मे निर्दोष जनता के साथ हो रही धोखाधड़ी पे पुर्ण तरह से विराम लग सके पूरे प्रकरण को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद उप जिलाधिकारी विजया बनकर इन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल नागपुर शहर की ओर से सौपे गये ज्ञापन की समस्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने और संबंधित दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन जिल्हाध्यक्ष अमित दुबे को दिया।

इस अवसर पर अधिवक्ता परमानंद ठाकुर, संगीता खोबरागडे, सुरजीत सिंह बाठ, आकाश शर्मा, काजल गजभिये उपस्थित थे।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

तेलंगाणा एक्सप्रेसने अल्पवयीन मुलीचे अपहरण!

Thu Apr 13 , 2023
-संशय बळावला अन् अनर्थ टळला -नागपूर रेल्वे स्थानकावर ताब्यात -तेलंगाणा पोलिसांच्या स्वाधीन नागपूर :- तेलंगाणा एक्सप्रेसने अल्पवयीन मुलीचे अपहरण करून पळून जात असलेल्या युवकाला लोहमार्ग पोलिसांनी ताब्यात घेतले. कर्तव्यावर असलेल्या पोलिस कर्मचार्‍याचा केवळ संशय बळावला अन् संभाव्य धोका टळला. त्यांच्या सतर्कतेने ती सुखरूप आहे. अन्यथा पीडित मुलीचे काय झाले असते, याविषयी कल्पना न केलेलीच बरी. लोहमार्ग पोलिसांकडून मिळालेल्या माहितीनुसार हरी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com