– गडकरी करेंगे उद्घाटन, देशभर से आए विद्वान, छात्र-छात्राएं देंगे अतिथि व्याख्यान
नागपुर :-भारतीय वैद्यक समन्वय समिति द्वारा संचालित श्री आयुर्वेद महाविद्यालय की ओर से वैद्य रामनारायण शर्मा की स्मृति में ‘ रोल ऑफ समितोक्त श्री धान्यम (मिलेट्स) इन प्रिवेंशन एंड मैनेजमेंट ऑफ लाइफ स्टाइल डिसऑर्डर’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं मिलेट्स से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक श्री आयुर्वेद महाविद्यालय किया गया है।
भारतीय वैद्यक समन्वय समिति के कार्याध्यक्ष डॉ. गोविंदप्रसाद उपाध्याय ने बताया कि संगोष्ठी का उद्घाटन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय वैद्यक समन्वय समिति के अध्यक्ष सुरेश शर्मा करेंगे। इस अवसर पर भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के डॉ. रघुराम भट्ट (नई दिल्ली), राजस्थान आयुर्वेद विश्व विद्यालय जोधपुर के कुलपति वैद्य पी.के. प्रजापति, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के पूर्व निर्देशक वैद्य बनवारीलाल गौड (जयपुर) प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। संगोष्ठी में देशभर के आयुर्वेद के विद्वान मिलेट्स से संबंधित विषयोें जैसे मिलेट्स का रोगानुसार सेवन, प्रकृति-वय- दिनचर्या एवं ऋतुनुसार मिलेट्स उपयोगिता,रोगों से बचाव एवं स्वस्थ जीवन के लिए मिलेट्स कैसे उपयोगी है, आदि विषयों पर अतिथि व्याख्यान देंगे। संगोष्ठी में 150 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 2023 को ’’मिलेट्स वर्ष’’ घोषित किया गया है। इसी श्रृंखला में श्री आयुर्वेद महाविद्यालय द्वारा मिलेट्स पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, मिलेट्स प्रदर्शनी, मिलेट्स रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
संगोष्ठी में देशभर से लगभग 1000 आयुर्वेद के शिक्षक, वैद्य, स्नातक, स्नातकोत्तर छात्र- छात्राएं, कृषि महाविद्यालय, फार्मसी महाविद्यालय, होम साइन्स महाविद्यालय के छात्र सम्मेलित होंगे व मिलेट्स विषय पर उपयोगी जानकारी से लाभान्वित होंगे। सभी से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील प्राचार्य डॉ. बृजेष मिश्रा, सचिव डॉ. हरीश पुरोहित,प्रचार प्रमुख डॉ. जय छांगाणी, डॉ. कल्पेश उपाध्याय, डॉ. गायत्री व्यास ने की है।